शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किया है. इस कड़ी में स्पेश्यालिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी SRF ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. हालांकि, नतीजे अनुमान से बेहद कमजोर हैं. लेकिन निवेशकों की बल्ले - बल्ले हो गई है. क्योंकि स्पेश्यालिटी केमिकल कंपनी ने तगड़े अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले कमजोर बाजार में SRF का शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 2222 रुपए के भाव पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरिम डिविडेंड को मिली मंजूरी

एक्सचेंज फाइलिंग में SRF ने बताया कि FY24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत निवेशकों को 36% डिविडेंड का फायदा होगा. क्योंकि बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 3.6 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड के लिए 7 फरवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. अंतरिम डिविडेंड के लिए पेमेंट डेट 28 फरवरी, 2024 फिक्स किया गया है. 

अनुमान से कमजोर नतीजे 

बाजार को दी गई जानकारी में SRF ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि में कंपनी को 253 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है. जबकि अनुमान 325 करोड़ रुपए का था. आय भी अनुमान से कमजोर रही. यह 3215 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 3050 करोड़ रुपए रही. 

एडजस्टेड EBITDA घटकर 584 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 849 करोड़ रुपए रही. मार्जिन 24.5% से घटकर 19.1% हो गई. फाइलिंग ने बताया कि बोर्ड ने फंड जुटाने के लिए मंजूरी दी है. इसके तहत NCDs के जरिए 1000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए मंजूरी मिली है.