SpiceJet FY 24 Q4 Results: एयरलाइन्स कंपनी स्पाइजेट ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे छह गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, साल 2023-24 में कंपनी के घाटे में सालाना आधार पर 73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट ने इस वित्तीय वर्ष सबसे ज्यादा पैसेंजर लोड फैक्टर (92 फीसदी) हासिल किया है. सोमवार को कारोबारी सत्र में एयरलाइन कंपनी का शेयर बड़े उछाल के साथ बंद हुआ. 

SpiceJet FY 24 Q4 Results: 119 करोड़ रुपए हुआ कंपनी को चौथी तिमाही में मुनाफा, 409 करोड़ रुपए हुआ नेट लॉस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की कंपनी का चौथी तिमाही में मुनाफा छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपए (Spicejet Q4 Net Profit) हो गया है. पिछले साल की सालाना अवधि के मुकाबले 17 करोड़ रुपए अधिक मुनाफा हुआ है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के नुकसान में  बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. FY2024 में कंपनी का नेट लॉस सालाना आधार पर 1503 करोड़ रुपए से घटकर 409 करोड़ रुपए हो गया है.  FY2023 के मुकाबले इस साल एयरलाइन्स की नेटवर्थ 20 फीसदी उछलकर 646 करोड़ रुपए हो गई है.

SpiceJet FY 24 Q4 Results: कामकाजी मुनाफे में आया उछाल, फंड के लिए BSE से मिली थी मंजूरी

स्पाइसजेट के मुताबिक कंपनी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा (Spicejet EBITDA) सालाना आधार पर 344 करोड़ रुपए से बढ़कर 386 करोड़ रुपए हो गया है. इस साल जनवरी में, स्पाइसजेट को बीएसई से 2,242 करोड़ रुपये के फंड के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी. इसके साथ ही दो चरणों में प्रिफ्रेंशियल इश्यू के तहत 1,060 करोड़ रुपये जुटाए थे. FY24 में स्पाइसजेट का कामकाजी मुनाफा 772 करोड़ रुपए रहा. FY23 में 33 करोड़ रुपए का कामकाजी नुकसान हुआ था.  

सोमवार को कारोबारी सेशन के दौरान स्पाइसजेट एयरलाइन्स का शेयर BSE पर 7.71 फीसदी या चार अंक चढ़कर 55.89 रुपए पर बंद हुआ है. स्पाइसजेट का 52 वीक हाई 73.60 रुपए और 52 वीक लो 28 रुपए है. एयरलाइन कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 81.58 फीसदी तक रिटर्न दिया है. स्पाइसजेट का मार्केट कैप 4.43 हजार करोड़ रुपए है.