मुश्किल से निकलने के लिए SpiceJet का प्लान, ₹3200 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयर पर रखें नजर
नकदी संकट से जूझ रही घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने ऋण व इक्विटी तथा प्रमोटर्स द्वारा पूंजी निवेश से 3,200 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बनाई है.
SpiceJet QIP: नकदी संकट से जूझ रही घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने ऋण व इक्विटी तथा प्रमोटर्स द्वारा पूंजी निवेश से 3,200 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बनाई है. एयरलाइन ने एक कॉरपोरेट प्रेजेंटेशन में यह जानकारी दी. स्पाइसजेट ने कहा, इस धनराशि का इस्तेमाल देनदारी का निपटान, बेड़े के विस्तार, अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. शुक्रवार को स्पाइसजेट का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Spicejet QIP: QIP के जरिए जुटाए जाएंगे 2500 करोड़ रुपए, प्रमोटर्स करेंगे 736 करोड़ रुपए का निवेश
एयरलाइन कंपनी ने अपने कॉरपोरेट प्रेजेंटेशन में कहा, ‘स्पाइसजेट ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये 2,500 करोड़ रुपये और वॉरंट तथा प्रमोटर्स के निवेश के माध्यम से 736 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी बनाई है.’ हालांकि, प्रस्तावित योजना के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है. गौरतलब है कि विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट को अधिक निगरानी के दायरे में रखने का फैसला किया था.
SpiceJet QIP: फेल हो गई थी 2250 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
स्पाइसजेट ने इससे पहले भी निवेशकों का दरवाजा खटखटाया था. कंपनी को शेयर होल्डर्स से QIP के जरिए ₹3,000 Cr जुटाने को मंजूरी मिली थी. पहले 2,250 करोड़ रुपए जुटाने की योजना फेल हुई थी और सिर्फ 1,060 करोड़ रुपए का ही जुगाड़ हो पाया था. पिछले कुछ समय से कंपनी कई चुनौतियों का सामना कर रही है, जैसे कि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंध, ईंधन की बढ़ती कीमतें और बोइंग 737 मैक्स विमानों की ग्राउंडिंग इसमें प्रमुख है. इन चुनौतियों का सीधा असर कंपनी की नकदी पर पड़ा है.
Spicejet QIP: गिरावट के साथ बंद हुआ स्पाइसजेट का शेयर, सालभर में दिया 54.81 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्पाइसजेट का शेयर BSE पर 2.43 फीसदी या 1.53 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस साल स्पाइसजेट का शेयर 1.35 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 73.60 रुपए और 52 वीक लो 33.42 रुपए है. पिछले छह महीने में स्पाइसजेट का शेयर 0.74 फीसदी तक टूटा है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 54.81 फीसदी रिटर्न दिया है.
07:33 PM IST