Solar Power Stock पर बाजार खुलने पर रखें नजर, वीकेंड में मिला तगड़ा ऑर्डर; 1 साल में 290% रिटर्न
Solar Power Stock: केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को वीकेंड में 100 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Solar Power Stock: सोलर पावर जेनरेटर केपीआई ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि उसे 16 मार्च यानी शनिवार को 100MW का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड से मिला है. इस हफ्ते यह शेयर 1453 रुपए (KPI Green Energy Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर पावर स्टॉक है जिसने 1 साल में 390 फीसदी का रिटर्न दिया है.
KPI Green Energy Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KPI Green Energy को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से 100 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के तहत कंपनी को महाराष्ट्र में 600 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट्स मिला है. कंपनी का लक्ष्य 2025 तक 1000 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट हासिल करने का है.
KPI Green Energy में 5 दिनों से गिरावट
कंपनी को 14 मार्च को भी 50 MW का ऑर्डर मिला था. KPI Green Energy का शेयर BSE पर इस हफ्ते 1147 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए 52 वीक हाई 1895 रुपए है जो इसने 26 फरवरी को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में गिरावट है. 1725 रुपए से यह शेयर फिसलकर 1450 रुपए के रेंज में आ गया है.
KPI Green Energy Share Price History
इस हफ्ते शेयर में करीब 16 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 17 फीसदी का करेक्शन आया है. क्लोजिंग आधार पर इस साल अब तक इसने करीब 53 फीसदी, तीन महीने में 65 फीसदी, छह महीने में 155 फीसदी, एक साल में 390 फीसदी और दो साल में 860 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)