स्मॉलकैप इंजीनियरिंग कंपनी KEC International को लगातार दूसरे दिन बड़ा ऑर्डर मिला है.  एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने बताया कि उसे किंगडम ऑफ सऊदी अरब से 1145 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. 12 सितंबर को कंपनी को 1012 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. बता दें कि यह RPG Group की ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग कंपनी है. आज यह शेयर पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ 683 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 748 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया.

FY24 में अब तक 7500 करोड़ रुपए से ज्यादा का फ्रेश ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, KEC International ने सऊदी अरब किंगडम से 1145 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त किया है. यह प्रोजेक्ट 380 kV के ओवरहेड ट्रांसमिशन को लेकर डिजाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन से संबंधित है. कंपनी के CEO विमल केजरीवाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में कंपनी को अब तक 7500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. सालाना आधार पर यह 30% ज्यादा है.

कुल ऑर्डर बुक 38000 करोड़ रुपए के करीब

इससे पहले 18 अगस्त को कंपनी को 1007 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. उससे पहले 3 अगस्त को कंपनी को 1065 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. Q1 रिजल्ट के बाद कंपनी ने बताया था कि 30 जून के आधार पर उसका कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 30125 करोड़ रुपए का है. पहली तिमाही में कंपनी ने 4500 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त किया था. इस साल अब तक 7500 करोड़ का ऑर्डर मिला है. ऐसे में दूसरी  तिमाही में अब तक 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर मिल चुका है. मोटे तौर पर 12 सितंबर के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 38000 करोड़ रुपए के करीब है.

KEC International Share Price History

KEC International शेयर ने एक हफ्ते में 1 फीसदी, एक महीने में करीब 10 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, छह महीने में 51 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी, एक साल में 60 फीसदी और तीन साल में 111 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप महज 17600 करोड़ रुपए है. 

110 से अधिक देशों में फुटप्रिंट

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RPG Group की इन्फ्रास्ट्रक्चर EPC कंपनी है. कंपनी का कारोबार पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोलर, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन और केबल्स में फैला हुआ है. वर्तमान में 30 से अधिक देशों में इसका इन्फ्रा का काम चल रहा है. 110 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है. EPC का काम कंपनी 70 से अधिक देशों में करती है. 80 से अधिक देशों में केबल सप्लाई का काम करती है. 65 से अधिक देशो में टावर सप्लाई बिजनेस में है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें