Shiva Texyarn Ltd Order: स्मॉल कैप टेक्सटाइल कंपनी शिवा टेक्सयार्न लिमिटेड को भारतीय वायुसेना से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. इस ऑर्डर के बाद शिवा टेक्सयार्न के शेयर में 12 फीसदी की दमदार तेजी देखने को मिली है. शेयर ने BSE पर 249 रुपए का डे हाई बनाया है. टेक्सयार्न के शेयर को फिलहाल निगरानी में रखा गया है. शिवा टेक्सयार्न तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित कपड़ा निर्माण कंपनी है.         

Shiva Texyarn Ltd Order: भारतीय वायुसेना के लिए बनाएगी 16000 NBC सूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत कंपनी भारतीय वायुसेना के लिए 16,000 एनबीसी सूट बनाएगी. यह सूट खतरनाक केमिकल्स और परमाणु हथियारों से सुरक्षा देगा. इस ऑर्डर की कुल कीमत 36.19 करोड़ रुपये है. 16 हजार सूट की डिलीवरी तीन जनवरी 2025 से 31 अगस्त 2025 तक की जाएगी. यह ऑर्डर शिव टेक्सयार्न के लिए भविष्य में और भी बड़े ऑर्डर पाने का रास्ता खोल सकता है. कंपनी को उम्मीद है कि वह रक्षा क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा पाएगी.

Shiva Texyarn Ltd Order: नेट प्रॉफिट में आई थी गिरावट, कामकाजी मुनाफे में भी वृद्धि

शिवा टेक्सयार्न की वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स में 3.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ये सालाना आधार पर 98.73 करोड़ रुपए से घटकर 95.19 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 187.5 फीसदी चढ़कर 2.52 करोड़ रुपए गिर गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2.88 करोड़ रुपए था. कामकाजी मुनाफे की बात करें तो इसमें 75.56 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. सालाना आधार पर ये 5.77 करोड़ रुपए से बढ़कर 10.13 करोड़ रुपए हो गया है. 

Shiva Texyarn Ltd Order: 6.37 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

हफ्ते के आखिरी कारोबार सत्र में शिवा टेक्सयार्न का शेयर BSE पर 6.37% या 14.15 अंकों की तेजी के साथ 236.40 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर  5.58 % या 12.41 अंकों की बढ़त के साथ 235 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 299 रुपए और 52 वीक लो 135 रुपए है. पिछले छह महीने में 28.78% और पिछले एक साल में 60.63% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 304.62 करोड़ रुपए है.