चांदी की चमक पड़ी फीकी, कमोडिटी में भाव में आई गिरावट
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सटोरियों के सौदे काटने से स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी 159 रुपये गिरकर 37,778 रुपये प्रति किलो रह गई. वायदा बाजार में दूर मार्च महीने में डिलीवरी के लिये चांदी वायदा भाव 159 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत गिरकर 37,778 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में इसमें आठ लॉट के लिये कारोबार किया गया.
इसी प्रकार से दिसंबर माह में डिलीवरी के लिये चांदी वायदा भाव 147 रुपये यानी 0.40 प्रतिशत घटकर 37,004 रुपये किलो रह गई. इसमें 873 लॉट के लिये सौदे किये गये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सिंगापुर में चांदी का भाव 0.14 प्रतिशत घटकर 14.11 डालर प्रति औंस रहा.
इनपुट भाषा से