Signature Global will invest Rs 310 crore: जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल हरियाणा के गुरुग्राम में सस्ते घरों के विकास में 310 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने बुधवार को नए प्रोजेक्ट सिग्नेचर ग्लोबल इम्पीरियल की घोषणा की. यह करीब नौ एकड़ प्लॉट पर तैयार होगी और इसमें कुल 1,141 फ्लैट बनेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले फ्लैटों को 17.56 लाख रुपये से लेकर 28 लाख रुपये में बेचा जाएगा. उल्लेखनीय है कि सकार व्यापक स्तर पर सस्ते मकानों को बढ़ावा दे रही है. इस श्रेणी के मकानों पर सिर्फ एक फीसदी माल एवं सेवा कर (GST) लगता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने दी जानकारी

सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि ‘‘मौजूदा महामारी की स्थिति के बावजूद हमारी सभी किफायती आवास परियोजना की सफलता विश्वसनीय ब्रांडों से गुणवत्तापूर्ण घरों की मजबूत मांग को बताती है. यह बताता है कि कंपनी का परियोजना को पूरा करने का पिछला रिकॉर्ड अच्छा है.’’

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 310 करोड़ रुपये है. इसे हरित इमारत नियमों के तहत विकसित किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट अगले चार साल में पूरी होगी.

कंपनी के मुताबिक, उसने पिछले 7-8 साल में खास तौर से गुरुग्राम, सोहना और करनाल (हरियाणा) में 30 आवासीय परियोजनाएं शुरू की हैं. इनमें से सात परियोजनाओं के तहत घरों का आवंटन पहले ही किया जा चुका है.