Sheela Foam Share Price: गद्दों के प्रमुख ब्रांड स्लीपवेल (Sleepwell) और कर्लऑन (Kurlon) की मालिक कंपनी शीला फोम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नीलेश मजूमदार ने उम्मीद जताई है कि कंपनी को शॉर्ट-टर्म से मिड-टर्म में 14 से 15 फीसदी की CGAR ग्रोथ की उम्मीद है.

1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा कंपनी का कारोबार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल कर्लऑन ब्रांड का अधिग्रहण करने वाली शीला फोम ने अपना नए प्रतीक चिह्न (लोगो) और ‘टैगलाइन’ पेश करते हुए अपनी नई पहचान पेश की है. कंपनी को उम्मीद है कि कर्नाटक की कंपनी का कारोबार 1,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- नई सरकार में कमाई कराएगा ये Construction Stock, करेक्शन के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट

15,000 करोड़ रुपये का भारतीय गद्दा बाजार

वर्तमान में, भारतीय गद्दे बाजार का अनुमान लगभग 15,000 करोड़ रुपये है. हालांकि बाजार पर अभी भी स्थानीय कंपनियों का दबदबा है, लेकिन पिछले चार-पांच साल में ब्रांडेड कंपनियों को अच्छी लोकप्रियता मिल रही है और प्रमुख शहरों में उनकी ओर रुझान बढ़ रहा है. मजूमदार ने पीटीआई-भाषा से कहा, जब हम संगठित क्षेत्र को देखते हैं, तो दोनों ब्रांड को मिलाकर हमारी बाजार हिस्सेदारी लगभग 29-30 फीसदी है. गद्दे में स्लीपवेल (Sleepwell) की बाजार हिस्सेदारी लगभग 18 फीसदी है और कर्लऑन (Kurlon) की 11 फीसदी है

दोनों ब्रांड एक साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं और इनोवेशन के साथ बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. कंपनी के ग्रोथ आउटलुक के बारे में पूछे जाने पर मजूमदार ने कहा, हमारा 3 से 5 वर्ष का लक्ष्य है. हम 14-15 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने विशिष्ट ब्रांड के कारोबार के बारे में नहीं बताया. उन्होंने कहा कि दोनों ब्रांड को मिलाकर कंपनी की परिचालन आय लगभग 3,000 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 20 जून तक हर हाल में ये 4 काम करवा लें किसान, चूके तो नहीं मिलेंगे 17वीं किस्त के ₹2,000