श्रीलंका, पाकिस्तान और तुर्की सहित सात देशों में विनिमय दर संकट का जोखिम पैदा हो गया है क्योंकि अर्जेंटीना और तुर्की में ‘संक्रमण’ के बाद निवेशक अपने जोखिमों का नए सिरे से आकलन कर रहे हैं. नोमूरा के एक नए इंडेक्स के जरिए ये तथ्य सामने रखे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती से दबाव

वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी का कहना है कि विकसित बाजारों में मौद्रिक रुख के सामान्यीकरण, व्यापार संरक्षणवाद तथा चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती से उभरते बाजार दबाव में हैं क्योंकि निवेशक अपने जोखिमों का नए सिरे से आकलन कर रहे हैं.

सात देशों में है सबसे अधिक जोखिम

नोमूरा के 30 उभरते बाजारों में विनिमय दर जोखिम का आकलन करने वाले ‘डेलोक्लेस’ के अनुसार 100 से अधिक के स्कोर के साथ सात देशों के समक्ष विनिमय दर जोखिम हैं. ये देश हैं श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, पाकिस्तान, मिस्र, तुर्की तथा यूक्रेन. 100 से अधिक के स्कोर का मतलब है कि अगले 12 माह में वहां विनिमय दर संकट पैदा हो सकता है. वहीं 150 के स्कोर का तात्पर्य है कि यह संकट किसी भी समय उत्पन्न हो सकता है.