Go Digit General Insurance के IPO को सेबी से मिली मंजूरी, विराट कोहली ने किया है कंपनी में निवेश
Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दे दी है. आईपीओ के जरिए कंपनी 1250 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.
Go Digit General Insurance IPO: सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के IPO को मंजूरी दी है. कंपनी की प्लानिंग की प्लानिंग IPO में फ्रेश शेयर जारी करके 1250 करोड़ रुपए जुटाने की है. गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने IPO के लिए अप्लाई किया है. इससे पहले मार्केट रेगुलेटर ने फरवरी, 2023 में कंपनी के आईपीओ की एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया था. कंपनी में कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स का फेयरफैक्स ग्रुप और TVS Capital Funds का निवेश है.
Go Digit General Insurance IPO: 1250 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी, OFS में होगी 10.94 करोड़ शेयरों की बिक्री
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) में दी जानकारी के मुताबिक कंपनी IPO से जहां 1250 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) में 10.94 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी. इसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी बेचेंगे. आपको बता दें कि भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी गो डिजिट कंपनी में निवेश किया है. कंपनी ने आखिरी बार 2021 में 3.5 बिलियन डॉलर का फंड जुटाया था.
Go Digit General Insurance IPO: इन प्रोडक्ट्स को ऑफर करती है कंपनी, 2022 में किया था कंपनी ने आवेदन
Go Digit इंश्योरेंसमोटर, हेल्थ, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, मरीन और लाइबिलिटी इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. कंपनी ने अगस्त 2022 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। हालांकि, कंपनी के ESOPS पर सवाल उठाने के बाद सेबी ने इसे स्थगित कर दिया था. सेबी की आपत्ति के बाद कंपनी को अपना 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ दोबारा दाखिल करना पड़ा. कंपनी ने कर्मचारियों के स्टॉक एप्रिसिएशन प्लान लिंक्ड बोनस को कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस से जोड़ा था, जिसकी अनुमति नहीं है.
Go Digit General Insurance IPO: 107 करोड़ रुपए था नेट प्रॉफिट, नॉन लाइफ सेक्टर में 2.76 फीसदी मार्केट शेयर
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कंपनी ने अपनी कर्मचारी शेयर खरीद योजना 2021 को रद्द कर दिया था. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी का नेट प्रॉफिट 107 करोड़ रुपए था. पिछले साल समान अवधि में 10 करोड़ रुपए था. कंपनी का जनवरी 2024 में ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रीमियम इनकम 6645 करोड़ रुपए था. पिछले साल समान अवधि के मुकाबले ये 32 फीसदी ज्यादा है. नॉन लाइफ सेक्टर में कंपनी का मार्केट शेयर 2.76 फीसदी है.
08:40 PM IST