Exclusive: एक्सिस म्यूचुअल फंड केस में SEBI ने 30 ठिकानों पर मारी रेड, बरामद किए कई अहम दस्तावेज
Sebi raids Axis Mutual Fund: इस छापेमारी के दौरान सेबी (SEBI) के हाथ कुछ अहम दस्तावेज के साथ-साथ कई जरूरी चीजें लगी है.
Sebi raids Axis Mutual Fund: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) ने एक्सिस म्यूचुअल फंड पर फ्रंट रनिंग (Front Running) मामले में कई जगहों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान सेबी (SEBI) के हाथ कुछ अहम दस्तावेज के साथ-साथ कई जरूरी चीजें लगी है.
जी बिजनेस के तरुण शर्मा द्वारा किए गए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने एक्सिस म्यूचुअल फंड मामले को लेकर 16 संदिग्ध जगहों सहित कुल 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. सेबी ने महाराष्ट्र और गुजरात में छापे मारे हैं. इसके अलावा एक्सिस म्यूचुअल फंड के शेयर दलालों और अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ढेरों दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी किया गया जब्त
एक्सिस म्यूचुअल फंड पर फ्रंट-रनिंग (Front Running) के तहत सेबी ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद अब इस केस में कई नई बातें सामने आ रही है. शेयर ब्रोकर, एक्सिस MF के अधिकारियों, अन्य के यहां छापेमारी के दौरान सेबी ने कई चीजों को बरामद किया है. इस दौरान सेबी ने ढेरों दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप जब्त किया.
इंटर्नल सिस्टम से मिल रही थी गड़बड़ियों की सूचना
बता दें कि सेबी को इंटर्नल सिस्टम से गड़बड़ियों की सूचना मिल रही थी. इतना ही नहीं NSE के सिस्टम से भी फ्रंट रनिंग से जुड़े संकेत मिल रहे थे. इस मामले को लेकर फ्रंट रनिंग पर मिले इनपुट के आधार पर सेबी की जांच जारी थी. सेबी एक्सिस MF मामले की विस्तृत जांच करने में जुटी हुई है . गौरतलब है कि फ्रंट-रनिंग के तहत फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड बड़ी मात्रा में सौदा करते हैं, जिसका असर शेयर की कीमत पर देखा जा सकता है.