Exclusive: एक्सिस म्यूचुअल फंड केस में SEBI ने 30 ठिकानों पर मारी रेड, बरामद किए कई अहम दस्तावेज
Sebi raids Axis Mutual Fund: इस छापेमारी के दौरान सेबी (SEBI) के हाथ कुछ अहम दस्तावेज के साथ-साथ कई जरूरी चीजें लगी है.
ढेरों दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी किया गया जब्त.
ढेरों दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी किया गया जब्त.
Sebi raids Axis Mutual Fund: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) ने एक्सिस म्यूचुअल फंड पर फ्रंट रनिंग (Front Running) मामले में कई जगहों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान सेबी (SEBI) के हाथ कुछ अहम दस्तावेज के साथ-साथ कई जरूरी चीजें लगी है.
जी बिजनेस के तरुण शर्मा द्वारा किए गए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने एक्सिस म्यूचुअल फंड मामले को लेकर 16 संदिग्ध जगहों सहित कुल 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. सेबी ने महाराष्ट्र और गुजरात में छापे मारे हैं. इसके अलावा एक्सिस म्यूचुअल फंड के शेयर दलालों और अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
ढेरों दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी किया गया जब्त
एक्सिस म्यूचुअल फंड पर फ्रंट-रनिंग (Front Running) के तहत सेबी ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद अब इस केस में कई नई बातें सामने आ रही है. शेयर ब्रोकर, एक्सिस MF के अधिकारियों, अन्य के यहां छापेमारी के दौरान सेबी ने कई चीजों को बरामद किया है. इस दौरान सेबी ने ढेरों दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप जब्त किया.
⚡️एक्सिस MF मामले में SEBI का एक्शन
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2022
▪️ कई शहरों में सर्च और जब्ती जारी
▪️ SEBI को अपने सर्विलांस सिस्टम पर अलर्ट मिला था
▪️ पिछले कुछ हफ्तों से SEBI की एक्सिस MF मामले की जांच#AxisMutualFund | #SEBI | @talktotarun pic.twitter.com/V7i7julT05
इंटर्नल सिस्टम से मिल रही थी गड़बड़ियों की सूचना
बता दें कि सेबी को इंटर्नल सिस्टम से गड़बड़ियों की सूचना मिल रही थी. इतना ही नहीं NSE के सिस्टम से भी फ्रंट रनिंग से जुड़े संकेत मिल रहे थे. इस मामले को लेकर फ्रंट रनिंग पर मिले इनपुट के आधार पर सेबी की जांच जारी थी. सेबी एक्सिस MF मामले की विस्तृत जांच करने में जुटी हुई है . गौरतलब है कि फ्रंट-रनिंग के तहत फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड बड़ी मात्रा में सौदा करते हैं, जिसका असर शेयर की कीमत पर देखा जा सकता है.
07:36 PM IST