SBI Infrastructure Bond: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सातवां इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने सोमवार को  रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी. एसबीआई ने कहा कि अपने सातवें इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये 7.23 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए है. इस इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और 11,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां प्राप्त हुईं. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1.20% की तेजी के साथ बंद हुआ है. 

SBI Infrastructure Bond: बेस इश्यू साइज के मुकाबले दोगुना सब्सक्रिप्शन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड को 5,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज के मुकाबले दोगुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. SBI को मिली बोलियों की कुल संख्या 85 थी, जो बोलियों की विविधता के साथ ज्यादा भागीदारी को दर्शाती है. एसबीआई ने कहा, ‘निवेशक प्रोविडेंट फंड, पेंशन फंड, बीमा कंपनियां, म्यूचुअल फंड आदि जैसे सेक्टर्स से थे. बॉन्ड से मिली राशि का इस्तेमाल बुनियादी ढांचा और किफायती हाउसिंग सेक्टर की फंडिंग के लिए और लंबे समय तक काम आने वाले संसाधनों को बढ़ाने में किया जाएगा.’ 

SBI Infrastructure Bond: स्टेबल आउटलुक के साथ मिली AAA रेटिंग

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक प्रतिक्रिया के आधार पर, 15 वर्ष की अवधि के लिए सालाना देय 7.23 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये स्वीकार करने का निर्णय लिया है. इसको स्टेबल आउटलुक के साथ ‘एएए’ रेटिंग दी गई है. एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा कि इस इश्यू से दूसरे बैंकों को भी लंबी अवधि के बॉन्ड जारी करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

SBI Infrastructure Bond: 1.20 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1.20% या 9.65 अंक की तेजी के साथ 813.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.23 % या 9.90 अंकों की तेजी के साथ 814.15 रुपए पर बंद हुआ है. इससे पहले बैंक द्वारा दूसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक एसबीआई का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 19,782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक का ग्रॉस एनपीए रेश्यो 30 सितंबर को 2.13 प्रतिशत रहा.