भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को आरबीआई ने भारत में सोना आयात करने और इसे ग्राहकों को बेचने के लिए अधिकृत किया है. स्टेट बैंक दुनिया के बेहद प्रतिष्ठित बैंकों से सोना खरीदता है और उसे भारत में सर्राफा ज्वैलर्स (bullion jewellers) और कारोबारियों को बेचता है. एसबीआई सोना खरीदने के लिए मेटल गोल्ड लोन भी देता है और एसबीआई की वेबसाइट मेटल गोल्ड लोन की ब्याज दर सिर्फ 2.7 प्रतिशत से 4.5 प्रतिशत के बीच है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई 1998 से गोल्ड बैंकिंग बिजनेस में सक्रिय है. इसके तहत मेटल गोल्ड लोन (Metal Gold Loan) और घरेलू बाजार तथा विदेश में सोने की एकमुश्त बिक्री शामिल है. इस योजना के तहत बैंक ज्लैलरी विनिर्माताओं को वर्किंग कैपिटल फिनांस उपलब्ध कराता है. ज्वैलर्स आभूषण बनाने के लिए बैंक से लोन के रूप में सोना खरीद सकते हैं और आभूषण को घरेलू बाजार में बेच सकते हैं या एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

एसबीआई बेहद प्रतिस्पर्धी दर पर मेटल गोल्ड लोन देता है. हालांकि ये लोन ग्राहकों की उधारी लिमिट के अनुसार ही दिया जाता है. अगर किसी ग्राहक के पास दूसरे बैंक की उधारी लिमिट है या बैंक गारंटी के रूप में जारी की गई प्रतिभूति है, तो उसके बदले भी मेटल गोल्ड लोन लिया जा सकता है. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए 22741395 पर फोन किया जा सकता है या dgm.preciousmetals@sbi.co.in पर ईमेल भेजा जा सकता है.