SBI Long Term Bonds: देश के सबसे बड़े सरकारी कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुधवार को 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का एलान किया है. SBI ये फंड लॉन्ग टर्म बॉन्ड के जरिए जुटाने वाली है. एक एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि 19 जून को हुई बोर्ड की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है. SBI ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में बैंक लॉन्ग टर्म फंड के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने वाली है, इसमें पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट का इस्तेमाल करेगी. 

SBI लॉन्ग टर्म बॉन्ड से जुटाएगी फंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "केंद्रीय बोर्ड ने आज यानी 19 जून 2024 को हुई अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ वित्त वर्ष 2025 के दौरान पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये तक के दीर्घकालिक बांड जुटाने की मंजूरी दे दी है."

SBI Share Price: शेयरो में दिखी हलचल

भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों (SBI Share Price) की बात करें तो बुधवार को कारोबार बंद होने तक बैंक के शेयर 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 854.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बैंक के स्टॉक्स ने पिछले 1 साल में करीब 50 फीसदी और 6 महीने में करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. SBI Stocks का 52 वीक हाई 912 रुपये और 52 वीक लो 543.20 रुपये है.