बीमा कंपनियों में SBI जनरल इंश्योरेंस का जोरदार प्रदर्शन, मुनाफा 470 करोड़ रुपये रहा
साधारण बीमा कंपनी एसबीआई (SBI) जनरल इंश्योरेंस का बीते वित्त वर्ष में सबसे शानदार वित्तीय प्रदर्शन रहा है. कंपनी का कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2018-19 में 11.3 प्रतिशत बढ़कर 470 करोड़ रुपये रहा.
साधारण बीमा कंपनी एसबीआई (SBI) जनरल इंश्योरेंस का बीते वित्त वर्ष में सबसे शानदार वित्तीय प्रदर्शन रहा है. कंपनी का कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2018-19 में 11.3 प्रतिशत बढ़कर 470 करोड़ रुपये रहा. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का कर पूर्व लाभ 422 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि 2018-19 में उसका जोखिम अंडरराइटिंग लाभ 79 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का सकल लिखित प्रीमियम 33 प्रतिशत बढ़कर 4,717 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,553 करोड़ रुपये था. इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक पूषण महापात्रा ने कहा कि मुनाफे और कारोबार दोनों क्षेत्र में कंपनी ने बेहतर वृद्धि की है.
HDFC लाइफ इंश्योरेंस को 364 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ
एचडीएफसी (HDFC) स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का एकल शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 364.01 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 346.84 करोड़ रुपये था. कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय बढ़कर 14,374.56 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,134.61 करोड़ रुपये थी.
इस मौके पर कंपनी की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विभा पदलकर ने कहा, ‘‘ हमारी तय रणनीति पर चलते हुए हम अपना ध्यान लाभदायक वृद्धि पर कायम रखेंगे.’’ समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का शुद्ध प्रीमियम संग्रह बढ़कर 10,247.50 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,900.02 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 1,276.79 करोड़ रुपये रहा जो 2017-18 में 1,109 करोड़ रुपये था.
आईसीआईसीआई प्रू का मुनाफा 23 प्रतिशत घटा
आईसीआईसीआई (ICICI) प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 261.02 करोड़ रुपये रह गया. ICICI बैंक की अनुषंगी कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 340.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 2018-19 की जनवरी मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय दोगुना होकर 16,053.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,136.87 करोड़ रुपये रही थी.