दुनिया के Top-10 बैंकों में कब शामिल होगा SBI? अनिल सिंघवी का चेयरमैन SC Shetty के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू- पढ़ें
C.S. शेट्टी ने बताया कि SBI इस वक्त दुनिया के टॉप-50 बैंकों में शामिल है. एसेट साइज और मार्केट कैप के आधार पर SBI में टॉप-10 बैंकों में शामिल होने की क्षमता है.
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) के चेयरमैन Challa Sreenivasulu Setty से विस्तार में बातचीत की. उन्होंने जाना कि बैंक का फोकस अभी कहां है और आगे क्या रणनीति लेकर चल रहे हैं. अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में SBI के चेयरमैन C.S. शेट्टी ने कहा कि बैंक ने पिछले 3-4 सालों में टेक्नोलॉजी, डिजिटाइजेशन और ट्रांसफॉर्मेशन में बड़ा निवेश किया है. बैंक की बैलेंसशीट पहले से मजबूत हुई है, और अब लक्ष्य है बैंक की ग्रोथ को और आगे ले जाना. उन्होंने बताया कि स्टाफ की प्रोडक्टिविटी, डिजिटल चैनल और ब्रांच नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए काम हो रहा है. ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है.
दुनिया के टॉप-10 बैंकों में शामिल होने की क्षमता
C.S. शेट्टी ने बताया कि SBI इस वक्त दुनिया के टॉप-50 बैंकों में शामिल है. एसेट साइज और मार्केट कैप के आधार पर SBI में टॉप-10 बैंकों में शामिल होने की क्षमता है. बैंक के पास कुल डिपॉजिट में 23% और एडवांसेज में 20% हिस्सेदारी है. बैंक का लक्ष्य डिपॉजिट मार्केट शेयर में नंबर-1 बनना है. SBI का CD रेश्यो 68% है, जो इंडस्ट्री में सबसे कम है. इससे बैंक क्रेडिट ग्रोथ को बेहतर तरीके से फंड कर सकता है.
लिक्विडिटी और RBI की भूमिका
SBI चेयरमैन ने CRR में 0.50% कटौती को सकारात्मक कदम बताया. इससे बैंकिंग सिस्टम में ₹1.16 लाख करोड़ की अतिरिक्त लिक्विडिटी आएगी. SBI को भी करीब ₹25,000 करोड़ का फायदा होगा. उन्होंने कहा कि RBI की महंगाई को लेकर चिंता वाजिब है. अगर महंगाई कम होती है, तो फरवरी में ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई जा रही है.
AI और मशीन लर्निंग पर जोर
SBI ने कई सालों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया है. इन तकनीकों का उपयोग प्री-अप्रूव्ड लोन देने, रिस्क मैनेजमेंट, और डिजिटल फ्रॉड को रोकने में हो रहा है. SBI भविष्य में Gen AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल बढ़ाएगा और स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए भी इन तकनीकों का उपयोग करेगा.
अनसिक्योर्ड लोन में सख्त नीति
C.S. शेट्टी ने कहा कि SBI का अनसिक्योर्ड लोन पोर्टफोलियो पूरी तरह सुरक्षित है. बैंक ज्यादातर नौकरीपेशा ग्राहकों को पर्सनल लोन देता है. SBI में सैलरी अकाउंट होल्डर्स को ही यह सुविधा दी जाती है. SBI चेयरमैन ने कहा कि बैंक की ग्रोथ को बनाए रखना उनका प्राथमिक लक्ष्य है. उन्होंने भरोसा जताया कि ROA और ROI मौजूदा स्तर पर स्थिर रहेंगे. सब्सिडियरी के IPO या विनिवेश को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन भविष्य में AMC और जनरल इंश्योरेंस कारोबार का IPO लाने की संभावना है.
SBI के चेयरमैन ने कहा कि उनकी बैंक की सेवाएं अन्य प्राइवेट और सरकारी बैंकों के मुकाबले बेहतर हैं. बैंक का फोकस डिजिटल और ब्रांच चैनल दोनों के जरिए ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना है.