10 दिसंबर से शुरू हो रहा है SBI का YONO शॉपिंग फेस्टिवल, खरीदारी पर मिलेगा 60% तक डिस्काउंट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने डिजिटल ऐप YONO पर शॉपिंग फेस्टिवल लॉन्च करने का ऐलान किया है. योनो पर शॉपिंग फेस्विटल का यह दूसरा एडिशन होगा.
ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के शौकीनों के लिए शॉपिंग करने का एक बड़ा मौका आ रहा है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने डिजिटल ऐप YONO पर शॉपिंग फेस्टिवल लॉन्च करने का ऐलान किया है. योनो पर शॉपिंग फेस्विटल का यह दूसरा एडिशन होगा. यह शॉपिंग फेस्टिवल 10 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा. 5 दिन चलने वाली इस ऑनलाइन सेल में तमाम आइटम्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है.
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक (रिटेल व डिजिटल बैंकिंग) पीके गुप्ता के मुताबिक, पिछले योनो सेल का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद एक बार फिर YONO शॉपिंग फेस्टिवल शुरू किया जा रहा है.
इस शॉपिंग फेस्टिवल में योनो यूजर्स के लिए विभिन्न उत्पाद और सर्विस पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का अलग से कैशबैक दिया जाएगा. इस फेस्टिवल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, गिफ्ट, ज्वेलरी, फर्नीचर, टूर पैकेज की खरीदारी और होटल बुकिंग पर 5 से 50 फीसदी तक छूट मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शॉपिंग के लिए एसबीआई ने अमेजन, लाइफस्टाइल स्टोर, थॉमस कूक, इजीमाई ट्रिप, ओयो, पेपरफ्राई समेत कई ई-कॉमर्स कंपनियों से करार किया गया है.