Bonus Share: ₹35 से सस्ते शेयर ने किया बोनस शेयर का ऐलान, सरकार से मिला दो बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 106% रिटर्न
Bonus Share: स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 19 जनवरी 2024 रिकॉर्ड डेट फिक्स (Record Date) की है. एक साल में इसके शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
Bonus Share: डाइवर्सिफाड कमर्शियल सर्विसेज सेक्टर की लीडिंग कंपनी एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) ने नए साल में निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) देने की घोषणा की है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 19 जनवरी 2024 रिकॉर्ड डेट फिक्स (Record Date) की है. एक साल में इसके शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, SBC Exports निवेशकों को 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगा. इसकी रिकॉर्ड डेट 19 जनवरी 2024 है. बता दें कि बोनस शेयर किसी कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी कीमत के दिए गए एक्स्ट्रा शेयर हैं. बोनस शेयर जारी करने से कंपनी में बकाया शेयरों की कुल संख्या बढ़ जाती है, जिससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ती है.
एक हफ्ते मिले 2 बड़े ऑर्डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) ने एक्सचेंज को बताया कि उसे नए साल में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. आईटी मंत्रालय से कंपनी को कुल 8,416,656 रुपये का ऑर्डर मिला है. एक ऑर्डर 43,90,142 रुपये और दूसरा ऑर्डर 40,26,514 रुपये का है. कंपनी को ये ऑर्डर क्रमश: 6 माह और 12 महीने में पूरा करना है.
SBC Exports Price History
एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports Share Price) का शेयर मल्टीबैगर है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 56 फीसदी है. एक साल में इसने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. 12 जनवरी 2024 को शेयर 31.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
बता दें कि 1991 में बनी एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (SBC Exports) एक टेक्सटाइल के साथ-साथ अपरेल की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स के बिजनेस में है. यह ऊन और रेशम में हस्तनिर्मित भारतीय कालीन के प्रमुख निर्यातकों में से एक है.
03:39 PM IST