फार्मा कंपनी ने किया 50 रुपए, 117 रुपए के डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q4 में बढ़ा मुनाफा
Sanofi India Q4 Results, Sanofi India Dividend: फार्मा कंपनी सनोफी इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अंतरिम और फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. नोट करें रिकॉर्ड डेट.
Sanofi India Q4 Results, Sanofi India Dividend:फार्मा कंपनी सेनोफी इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने 117 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड और 50 रुपए प्रति इक्विटी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है. मार्केट बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, आखिरी तिमाही में कंपनी के लिए आय के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है. आपको बता दें कि सनोफी इंडिया कैलेंडर वर्ष (01 Jan-31 Dec) को अपना वित्त वर्ष मानती है.
Sanofi India Q4 Results: अंतरिम डिविडेंड और फाइनल डिविडेंड की नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
सनोफी इंडिया ने फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति इक्विटी की फेसवेल्यू वाले शेयर होल्डर्स को 50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने को मंजूरी दी है. इसकी रिकॉर्ड डेट (Sanofi India Interim Dividend Record Date) 07 मार्च 2024 है. पेमेंट 20 मार्च 2024 या उसके बाद की जाएगी. इसके अलावा कंपनी ने प्रत्येक 10 रुपए के फेसवेल्यू वाली प्रति इक्विटी पर 117 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट (Sanofi India Final Dividend Record Date) 3 मई 2024 है. शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का पेमेंट 24 मई 2024 या उसके बाद किया जाएगा.
Sanofi India Q4 Results: कंपनी की आय और मुनाफे में आया उछाल, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर
वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में सनोफी इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 138 करोड़ रुपए हो गया है. इससे पहले वित्त वर्ष में समान तिमाही में ये 131 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 672 करोड़ रुपए से बढ़कर 694 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 692 करोड़ रुपए से बढ़कर 706 करोड़ रुपए हो गई है. हालांकि, इस वित्त वर्ष कंपनी का मुनाफा 620.6 करोड़ रुपए से घटकर 603.2 करोड़ रुपए हो गया है.
गुरुवार को बाजार बंद होने तक कंपनी सनोफी इंडिया का 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 9,155 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं, कंपनी का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को 64.57 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.