Samvardhana Motherson Int Q1 Results: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Samvardhana Motherson Int ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी को 601 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 141 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. हालांकि, नतीजों के बाद शेयर करीब 1.5% टूट गया है. 

जून तिमाही में जोरदार प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंसो आय 22462 करोड़ रुपए रही. कुल आय का आंकड़ा सालभर पहले की समान तिमाही में 17654 करोड़ रुपए थी. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफे में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. यह 1116 करोड़ रुपए से बढ़कर 1926 करोड़ रुपए हो गया है. 

शेयर में बने रहने की सलाह

Samvardhana Motherson Int ने बताया कि पहली तिमाही में मार्जिन बढ़कर 8.6% हो गया है. यह सालभर पहले की समान तिमाही में 6.3% रहा था. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा कि शेयर का वैल्युएशंस काफी महंगा है, जोकि 42 PEx पर ट्रेड कर रहा है. 

उन्होंने कहा कि नतीजे अच्छे हैं, लेकिन सभी चीजे डिस्काउंटेड है. शेयर 68 से 100 रुपए तक का लेवल टच कर चुका है. ऐसे में जिनके पास शेयर है उन्हें होल्ड की सलाह है. नई खरीदारी के लिए शेयर में गिरावट का इंतजार करें.