Samsung Electronics की सहायक कंपनी हरमन इंटरनेशनल (Harman International) ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रून (Roon) का अधिग्रहण किया है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को कहा कि उनकी ऑटोमोटिव और ऑडियो इलेक्ट्रॉनिक्स सहायक कंपनी हरमन इंटरनेशनल ने डिजिटल ऑडियो सेक्टर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए अमेरिकी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म रून का अधिग्रहण किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Roon का अधिग्रहण

सैमसंग के मुताबिक, न्यूयॉर्क स्थित रून लवर्स के लिए एक व्यापक म्यूजिक मैनेजमेंट और लिसनिंग सोल्यूशन है, जो सभी प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम का समर्थन करता है और न्यूक्लियस नामक हार्डवेयर सर्वर एप्लायंसेज का निर्माण करता है. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिग्रहण के स्पेसिफिक फाइनेंशियल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया. 

बिजनेस पोर्टफोलियो में विविधता का उद्देश्य

हरमन को उम्मीद है कि अधिग्रहण से रून के ओपन डिवाइस इकोसिस्टम का फायदा उठाकर उनके बिजनेस पोर्टफोलियो में विविधता आएगी, जिसमें 160 से ज्यादा ऑडियो ब्रांडों के साथ सहयोग शामिल है. हरमन के लाइफस्टाइल डिवीजन के अध्यक्ष डेव रोजर्स ने एक बयान में कहा, हरमन में, हम दुनिया भर में अपने पार्टनर्स और कंज्यूमर्स के लिए असाधारण ऑडियो एक्सपीरियंस बनाने की अपनी क्षमता पर गर्व करते हैं.

म्यूजिक लवर्स के लिए बेहतर साउंड और कनेक्टिविटी 

उन्होंने आगे कहा कि रून की टीम म्यूजिक लवर्स के लिए असाधारण साउंड और कनेक्टिविटी लाने के हमारे पैशन को साझा करती है, जिन्हें वे घर पर और सफर के दौरान ब्राउज करते हैं, सर्च हैं और सुनते हैं. कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण के बाद रून स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेगा. दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप और स्मार्टफोन विक्रेता सैमसंग ने तेजी से बढ़ते इन-व्हीकल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में विस्तार करने के लिए मार्च 2017 में 8 बिलियन डॉलर में हरमन का अधिग्रहण पूरा किया.

Samsung लाया जेनरेटिव AI मॉडल 'Gauss'

ChatGPT को टक्कर देने के लिए Samsung ने लॉन्च किया जेनरेटिव AI Model Gauss, जिसका उद्देश्य ईमेल लिखना, डॉक्यूमेंट्स का समराइज करना और कंटेंट ट्रांसलेट करना जैसे कार्यों को सुविधाजनक बनाकर श्रमिकों की कार्य कुशलता को बढ़ाना है. एआई मॉडल को गैलेक्सी एस24 सहित सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन और टैबलेट में लागू किए जाने की उम्मीद है.