Forbes India: कमाई के मामले में नंबर 1 बने सलमान खान, टॉप-10 में भी नहीं शाहरुख
फोर्ब्स इंडिया ने 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. इसमें सलमान खान 253.25 करोड़ की सालाना कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी दबंगई कमाई के मामले में दिखाई है. सलमान ने एक बार फिर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लगातार तीसरे साल सलमान खान ने फोर्ब्स की सेलिब्रिटी लिस्ट में पहला नंबर हासिल किया है. फोर्ब्स इंडिया ने 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. इसमें सलमान खान 253.25 करोड़ की सालाना कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं. सलमान खान के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं. उनकी सालाना कमाई 228.09 करोड़ है. पिछले साल से उन्होंने 116.53 प्रतिशत ज्यादा कमाई की है.
फोर्ब्स इंडिया की पूरी लिस्ट देखने के लिए http://www.forbesindia.com पर क्लिक करें. फोर्ब्स का ये इशू 7 दिसंबर को बाजार में उपलब्ध हो जाएगा.
किस आधार पर बनी है लिस्ट
फोर्ब्स की जारी लिस्ट में सेलिब्रिटीज को दो आधार पर रैंकिंग दी गई है. पहली विज्ञापन और फिल्मों के जरिए होने वाली आय और दूसरी उनका फेम (प्रसिद्धि) से आंका गया है. 52 साल के सलमान खान ने अपनी फिल्मों- टाइगर जिंदा है, रेस 3, टीवी प्रोग्राम और एडरवर्टिजमेंट एंडोर्समेंट के जरिए ये कमाई की है. दरअसल, टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल आय 3,140.25 करोड़ है. इसका 8.06 प्रतिशत (253.25 करोड़) अकेले सलमान की कमाई है.
टॉप-10 में भी नहीं हैं शाहरुख
फोर्ब्स की लिस्ट में तीसरा नंबर अक्षय कुमार का है. अक्षय की सालाना कमाई 185 करोड़ रुपए है. वहीं, बॉलीवुड के किंग खान इस साल टॉप-10 में भी जगह नहीं बना पाए हैं. दरअसल, फोर्ब्स ने यह आंकड़े उस वक्त के दिए हैं, जब शाहरुख खान की एक भी फिल्म इस दौरान रिलीज नहीं हुई. यही वजह है कि 2018 की रैंकिग में शाहरुख टॉप-10 में भी जगह नहीं बना पाएं हैं. साल 2017 में उनकी रैंकिंग 2 थी. इस साल शाहरुख की कमाई में 33 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. उन्होंने एंडोर्समेंट के जरिए सिर्फ 56 करोड़ की कमाई की, जिस वजह से वह 17वें पायदान पर हैं.
चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण
हाल ही में शादी करने वाली दीपिका पादुकोण को फोर्ब्स इंडिया ने अपनी लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा है. टॉप पांच में जगह बनाने वाली पहली अभिनेत्री हैं. दीपिका की इस साल की कमाई 112.8 करोड़ रही. इसमें सबसे बड़ा हाथ उनकी सबसे विवादित फिल्म पद्मावत का रहा.
कमाई बढ़ी, संख्या घटी
कमाई के मामले में फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों की संख्या में कुछ कमी आई है. पिछले साल की तुलना में 33 के मुकाबले सिर्फ 31 बॉलीवुड सितारे ही इसमें जगह बना पाए हैं. हालांकि, ओवरऑल कमाई देखी जाए तो संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले इस साल 12.89 फीसदी की बढ़त दिखी. पिछले साल जहां 100 सेलिब्रिटीज की कुल संपत्ति 2,683.31 करोड़ थी वहीं इस साल यह 3,140.25 करोड़ पहुंच गई है.
दक्षिण के स्टार्स ने भी बनाई जगह
हर साल की तरह इस बार भी दक्षिण के स्टार्स फोर्ब्स की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे. फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में दक्षिण के कुल 17 सुपरस्टार ने जगह बनाई है. हालांकि, पिछले साल 13 अभिनेताओं ने इस लिस्ट में जगह हासिल की थी.