Salasar Techno Engineering Share: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (STEL) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी को अफ्रीका में करीब 75.23 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन संबंधी ठेका मिला है. एसटीईएल ने कहा कि एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (EDCL) के जरिये मिला 94 लाख अमेरिकी डॉलर या करीब 75.23 करोड़ रुपये का यह ठेका रवांडा ट्रांसमिशन सिस्टम रिइन्फोर्समेंट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए है.

18 महीने के भीतर पूरा होगा प्रोजेक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) ठेका 18 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस ठेके से निर्यात बाजार में कंपनी की उपस्थिति बढ़ी है और अफ्रीका भारी बढ़ोतरी क्षमता वाला बाजार बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- अदरक की ये 5 किस्में देती है बंपर पैदावार, किसान होंगे मालामाल

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, इस ऑर्डर ने हमें निर्यात बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में सक्षम बनाया है. अफ्रीका, अपनी विशाल संभावनाओं और बढ़ती ऊर्जा मांगों के साथ, भारी विकास संभावनाओं के साथ एक आशाजनक बाजार का क्षेत्र बना हुआ है.

कंपनी का बिजनेस

नई दिल्ली स्थित एसटीईएल (STEL) एक स्टील स्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरर और ईपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो टेलीकॉम, एनर्जी और रेलवे में सर्विस प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- मोती की खेती बना देगी मालामाल, जानिए कैसे

6 महीने में 25% रिटर्न

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering Share Price) शेयर का प्रदर्शन बेहतर रहा है. एक महीने में शेयर में 2.20 फीसदी गिरा है. 6 महीने में 25 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में शेयर 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 5 साल में शेयर में 285 फीसदी बढ़ा है.