सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील निर्माता कंपनी सेल के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि करीब 72,000 करोड़ रुपये की लागत से कंपनी के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम लगभग पूरा हो चुका है. सेल अपनी क्षमता को बढ़ाकर 2.1 करोड़ टन प्रतिवर्ष करने के लिए आधुनिकीकरण और विस्तार का कार्यक्रम चला रही है.

सेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सरस्वती प्रसाद ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान इस्पात निर्माता ने नयी सुविधाओं के विस्तार और प्रदर्शन के मामले में पिछले रिकॉर्ड को पार करके कई उपलब्धियां हासिल की. प्रसाद ने कहा, 'सेल ने अपने संतुलित आधुनिकीकरण और विस्तार का काम लगभग पूरा कर लिया है.'