Q3 Results: SAIL ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q3 में घटा मुनाफा
SAIL Q3 Results: महारत्न स्टील PSU SAIL ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने इसी के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
SAIL Q3 Results: महारत्न स्टील PSU स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सेल ने निवेशकों को एक रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने 20 फरवरी 2024 रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी के मुनाफे और आय के मोर्च में इस तिमाही गिरवाट दर्ज हुई हुई है. हालांकि, वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी के नेट प्रॉफिट में उछाल आया है.
SAIL Q3 Results: नेट प्रॉफिट में आई गिरावट, इस तिमाही हुई इतनी आय
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में SAIL का नेट प्रॉफिट (SAIL Q3 Net Profit) 423 करोड़ रुपए है. पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में ये 542 करोड़ रुपए था. हालांकि, वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1017.32 करोड़ रुपए से बढ़कर 1940.99 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कंपनी की आय (SAIL Q3 Income) सालाना आधार पर 25042 करोड़ रुपए से घटकर 23349 करोड़ रुपए हो गई है.
SAIL Q3 Results: ऑपरेटिंग रेवेन्यू में आई गिरावट, भिलाई स्टील प्लांट का योगदान सबसे ज्यादा
अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू (SAIL Q3 Operating Revenue) सालाना आधार पर 25042 से घटकर 23345 करोड़ रुपए रहा. इसमें सबसे ज्यादा योगदान भिलाई स्टील प्लांट का है. भिलाई स्टील प्लांट से कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 6,499.99 करोड़ रुपए था. हालांकि, पिछले साल समान तिमाही में ये 7392.98 करोड़ रुपए था. वहीं, चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 77416.60 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष ये समान अवधि में 76184.15 करोड़ रुपए था.
SAIL Q3 Results: तीसरी तिमाही बढ़ा कामकाजी मुनाफा, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर
कामकाजी मुनाफे में SAIL को राहत मिली है. तीसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा (SAIL Q3 EBITDA) सालाना आधार पर 2198 करोड़ रुपए से बढ़कर 2319 करोड़ रुपए हो गया है. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने कंपनी की सेल्स वॉल्यूम 12.46 मिलियन टन रही. सोमवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का शेयर 7.63 फीसदी की गिरावट के साथ 123.45 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, पिछले एक साल में महारत्न पीएसयू का स्टॉक निवेशकों को 48.11 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.