RVNL sing MoU with DMRC: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है. इस समझौते के तहत RVNL और DMRC भारत और विदेशों में साथ मिलकर डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और कंस्लटेंसी प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे.

क्यों हुआ समझौता?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC के डायरेक्टर (बिजनेस डेवलपमेंट) डॉ. पी के गर्ग और RVNL के डायरेक्टर (ऑपरेशन) राजेश प्रसाद ने कंपनी के अन्य सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में इस समझौते पर साइन किया. 

 

इस साझेदारी का उद्देश्य भारत और विदेशों में मेट्रो/रेलवे/हाई स्पीड रेल/राजमार्ग/मेगा-ब्रिज/सुरंगों/संस्थागत भवनों/कार्यशालाओं या डिपोर्ट्स/एस एंड टी वर्क /रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए प्रोजेक्ट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में DMRC और RVNL के संयुक्त प्रयासों को समन्वित करना है.

1 साल में 243 फीसदी का रिटर्न

मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू के स्टॉक परफॉर्मेंस को देखें तो बीते 6 महीने में 126 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. साल 2024 में स्टॉक 130 फीसदी चढ़ा है. बीते एक साल में स्टॉक में 243 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 432 और लो 117.35 है. 4 जुलाई 2024 को रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) 0.54 फीसदी चढ़कर 419.20 के स्तर पर बंद हुआ है.