Railway PSU Stocks: बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पर बड़ी खबर आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आरवीएनएल मेसर्स केआरडीसीएल-आरवीएनएल ज्वाइंट वेंचर (KRDCL-RVNL JV) दक्षिण रेलवे से सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरी है. यह एक मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक है. साल 2024 में स्टॉक ने 105 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

RVNL Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, मेसर्स केआरडीसीएल-आरवीएनएल जेवी दक्षिण रेलवे में तिरुवनंतपुरम डिवीजन के बी-रूट पर एर्नाकुलम जेएन (ERS) - वल्लतोल नगर (वीटीके) सेक्शन पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के प्रावधान के लिए दक्षिण रेलवे से सबसे कम बोलीदाता (एल 1) के रूप में उभरी है. यह ऑर्डर 156.47 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर को 750 दिनों में पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- Railway PSU को Tata Group की कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में तेज उछाल, 1 साल में 70% रिटर्न

इससे पहले, 6 जून को रेल विकास निगम लिमिटेड को ईस्टर्न रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर 391 करोड़ रुपये का है. कंपनी को आसनसोल डिविजन के सीतारामपुर में बायपास का निर्माण करना है. अगले 24 महीनों में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना है. RVNL को 124 करोड़ के वर्क ऑर्डर में L1 बिडर भी चुना गया है. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से ऑर्डर फ्लोट किया गया था. इससे पहले 3 जून को कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 441 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. उससे पहले 29 मई को 38 करोड़ का ऑर्डर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे से मिला था.

ये भी पढ़ें- Defence PSU को मिल सकता है बड़ा ऑर्डर, शेयर ने लगाई लंबी छलांग, 1 साल में दिया 167% रिटर्न

RVNL Share Price History

RVNL के शेयर ने 6 जून को 424.95 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था. शुक्रवार (7 जून) को स्टॉक 1.52 फीसदी बढ़कर 374.40 के स्तर पर बंद हुआ है. एक महीने में इस स्टॉक में 40 फीसदी, 3 महीने में 57 फीसदी, इस साल अब तक 105 फीसदी, 6 महीने में 120 फीसदी, 1 साल में 195 फीसदी और 2 साल में 1059 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)