Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) को बड़ी खुशखबरी मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आरवीएनएल (RVNL) को दक्षिण रेलवे (Southern Railway) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर कुल 239.09 करोड़ रुपये का है. सोमवार (13 मई) को शेयर 2.70 फीसदी गिरकर 255.80 के स्तर पर बंद हुआ.

RVNL Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी में रेलवे पीएसयू (Railway PSU) ने कहा कि उसे दक्षिण रेलवे से एक ठेका मिला है. यह ऑर्डर 2,39,09,95,615.92 रुपये है. इसके तहत कंपनी को दक्षिण रेलवे में सलेम डिवीजन के जोलारपेट्टई जंक्शन से इरोड जंक्शन तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम का प्रावधान. यह ऑर्डर 12 महीने में पूरा करना है.

ये भी पढ़ें- सेनेटरी वेयर कंपनी ने निवेशकों को किया खुश; हर शेयर पर होगा ₹60 का फायदा, जानें कब खाते में आएगा पैसा

RVNL Share Price History

आरवीएनएल एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक साल में शेयर ने 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि 2 वर्ष में 724 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया. Railway PSU Stock का 52 वीक हाई 345.60 है, जो इसने 1 जनवरी 2024 को बनाया है. स्टॉक का 52 वीक लो 110.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 53,334.81 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें- Q4 में मुनाफे से घाटे में आई ये कंपनी, नतीजों के बाद Stock में आई तेजी, 50% डिविडेंड का ऐलान

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)