प्रॉफिट बुकिंग के बीच मिला 246 करोड़ का ऑर्डर; रिटर्न मशीन है यह Railway Stock, 6 महीने में 160% उछला
Railway Stock RVNL इस समय चर्चा में है. दो दिनों से लगातार इस स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा रहा है. इस बीच कंपनी के लिए अच्छी खबर ये है कि उसे वेस्टर्न रेलवे से 246 करोड़ का एक और ऑर्डर मिला है.
Railway Stocks: प्रॉफिट बुकिंग के बीच स्मॉलकैप रेलवे स्टॉक RVNL को एक और ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में रेल विकास निगम लिमिटेड ने कहा कि उसे वेस्टर्न रेलव के वडोदरा डिविजन से 245. 71 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस खबर के बावजूद प्रॉफिट थोड़ा-बहुत प्रॉफिट बुकिंग जारी है. दोपहर में यह शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 167 रुपए पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार की बिकवाली में यह शेयर करीब 11 फीसदी टूटकर बंद हुआ था. बता दें कि 12 सितंबर को स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हुई थी.
246 करोड़ का ऑर्डर मिला है
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड और MPCC के ज्वाइंट वेंचर ने इ प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम 245.67 करोड़ रुपए की बोली लगाई है. इस ज्वाइंट वेंचर में RVNL का शेयर 74% और MPCC का शेयर 26% है. इस ऑर्डर को 2 सालों में पूरा किया जाना है.
कंपनी को एक के बाद एक ऑर्डर मिल रहे हैं
इसी ज्वाइंट वेंचर को 9 सितंबर को भी वेस्टर्न रेलवे के वडोदरा डिविजन से 174.27 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर को भी 24 महीनों के भीतर पूरा करना है. 2 सितंबर को कंपनी को मध्य गुजरात विज कंपनी से 322 करोड़ रुपए के ऑर्डर का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला था.
ऑल टाइम हाई पर प्रॉफिट बुकिंग
इस साल पीएसयू स्टॉक्स ने जबरदस्त रैली दिखाई है. खासकर रेलवे के कई स्टॉक्स ने ट्रिपल डिजिट में रिटर्न दिया. RVNL की बात करें तो यह शेयर इस समय 167 रुपए पर है. इस PSU Stock ने 12 सितंबर 2023 को 199 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 52 वीक का लो 33 रुपए का है जो इसने 29 सितंबर 2022 को बनाया था.
RVNL ने छह महीने में दिया 160 फीसदी रिटर्न
इस स्टॉक ने जबरदस्त रैली दिखाई है. एक हफ्ते में स्टॉक में 11 फीसदी, एक महीने में 32 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी, छह महीने में 165 फीसदी, इस साल अब तक 145 फीसदी, एक साल में 385 फीसदी और तीन साल में 680 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें