Ruchi Soya को लेकर आया बड़ा अपडेट, बोर्ड ने दिया कंपनी के नाम बदलने को मंजूरी, अब इस नाम से बिकेंगे प्रोडक्ट्स
Ruchi Soya के नाम को बदलकर अब पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) किया जा रहा है. कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी है.

(Source: PTI)
Ruchi Soya को लेकर एक नया अपडेट आया है. कंपनी बोर्ड ने सोमवार की बैठक में कहा कि अपने फूड कारोबार को रुचि सोया में ट्रांसफर करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) का नाम बदलकर Patanjali Foods रखने का फैसला किया है. कंपनी के फूड का कारोबार सोया से बड़ा होने के चलते बोर्ड नाम बदलने का यह फैसला किया है.
एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि पतंजलि बोर्ड की बैठक में Patanjali अपने फूड कारोबार को रुचि सोया (Ruchi Soya) में ट्रांसफर करने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा कि रुचि सोया में से कोई भी कारोबार बाहर नहीं होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
पतंजलि के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये प्रोडक्ट्स
पतंजलि फूड्स के पोर्टफोलियो में ट्रेडिशनल चक्की आटा, दाल, एलोवेरा जूस, आंवला जूस, मेडिकेटेड जूस, फ्रूट जूस और अन्य पेय पदार्थ, कैंडी मुरब्बा और आचार, मसाले, सरसो का तेल, राइस ब्रायन ऑयल, अन्य रिफाइंड ऑयल, गाय का घी, जैम और कैचअप, बादाम पाक और मुसली पाक, च्यवनप्राश, शहद, हर्बल पावरवीटा और ड्राईफ्रूट्स शामिल हैं.
शानदार रहा कंपनी FPO
एडिबल ऑयल कंपनी Ruchi Soya 24 मार्च को अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लेकर आई. कंपनी का लक्ष्य इसके साथ 4,300 करोड़ रुपये जुटाने का था. लिस्टिंग के दौरान यह शेयर 30 फीसदी प्रीमियम के साथ 855 रुपये के प्राइस पर लिस्ट हुआ था, जिससे इन्वेस्टर्स को दमदार मुनाफा हुआ था. हालांकि इसका प्राइस 650 रुपये तय किया गया था.
शेयर प्राइस में है तेजी
रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयर 8 अप्रैल को FPO के जरिए लिस्ट हुए हैं. लिस्टिंग के बाद से ही इसमें तेजी देखी जा रही है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में 12 बजे के करीब इसके शेयर 5.48 फीसदी की तेजी के साथ 974.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
12:51 PM IST