राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबंधित संगठन दीनदयाल धाम स्वदेशी उत्पाद केंद्र के दो दर्जन से अधिक आयुर्वेदिक औषधियों एवं पंचगव्य आधारित उत्पाद तथा सूती कपड़े अब अमेजन पर भी उपलब्ध होंगे. धाम के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और उम्मीद है कि अक्तूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह से ये उत्पाद अमेजन पर उपलब्ध हो जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीनदयाल धाम के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया, 'इसके लिए एक सप्ताह पहले ही अमेजन से बातचीत पूरी हो चुकी है. करीब एक सप्ताह में हमारे उत्पादों के विज्ञापन अमेजन की वेबसाइट पर आने लगेंगे.' गुप्ता ने बताया, 'केंद्र भारतीय डाक विभाग के माध्यम से आपूर्ति प्रारम्भ करेगा. इसके लिये विभाग के साथ भी करार हो चुका है. भारतीय डाक विभाग 10 दिन के भीतर देश के किसी भी कोने में मौजूद उपभोक्ता को उत्पादों की आपूर्ति करेगा.' 

दीनदयाल धाम के उत्पादों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, 'पहले स्वास्थ्य, सौंदर्य तथा परिधानों से जुड़े एक दर्जन उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. बाद में में गौमूत्र, गोबर आदि पंचगव्य से बनी कई औषधियां एवं प्रसाधन तथा पूजन सामग्रियां भी उपलब्ध हो जाएंगी.'