नई दिल्ली : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के 63 हजार पदों के लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. अब बोर्ड ने कम्‍प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का शेड्यूल जारी किया है. रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक ग्रुप डी के लेवल 1 पदों पर नियुक्ति के लिए सीबीटी 17 सितंबर से शुरू होगी. आवेदकों के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट 10 सितंबर से मुहैया कराए जाएंगे. परीक्षा के शहर, तारीख और शिफ्ट आदि से जुड़ी जानकारी 9 सितंबर को दी जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सीबीटी की तिथि से 4 दिन पहले जारी होंगे यानि 17 सितंबर वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

90 मिनट की होगी परीक्षा

ग्रुप डी के लिए होने वाला सीबीटी 90 मिनट का होगा. दिव्यांग आवेदकों के लिए यह परीक्षा 120 मिनट (दो घंटे) की होगी. पेपर से संबंधित डिटेल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट (www.indianrailways.gov.in) पर भी उपलब्ध हैं. सीबीटी में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा. सीबीटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दूसरे चरण के लिए पीईटी के लिए बुलाया जाएगा.

ग्रुप डी का सलेक्शन प्रोसेस

ग्रुप डी परीक्षा में सबसे पहले 90 मिनट की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. इसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से गुजरना होगा. इसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं. पीईटी के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी. 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी. पीईटी में महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी और 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर मिलने वाले आरआरबी एग्जाम एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें. अब खुलने वाले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. अब एडमिट कार्ड के टैब पर क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.

ग्रुप डी का पेपर पैटर्न

100 अंक के प्रश्नपत्र में मैथमेटिक्स से 25 अंक के, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30 अंक के, जनरल साइंस से 25 अंक और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स से 20 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.

मैथमेटिक्स का सिलेबस

नंबर सिस्टम, BODMAS, डेसिमल एंड फ्रंक्शन, एलसीएम एंड एचसीएफ, रेशियो एंड प्रोप्रोर्शन, परसेंटेज, मेन्सुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिंपल एंड कम्पाउंड इंटरेस्ट, प्रोफिट एंड लॉस, अलजेबरा, जियोमेट्री एंड ट्रिगनोमेट्री, एलीमेंट्री स्टेटिक्स, स्कवायर एंड स्कवायर रूटस, एज कैलकुलेशन, कैलेंडर्स एंड क्लॉक.

जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग का सिलेबस

अनैलजी, एलफाबेटिकल एंड नंबर सीरीज, कोडिंग एंड डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशंस, रिलेशनशिप, सिलजिजम, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रीटेशन एंड सफिशिएंसी, कन्क्लूजन एंड डिसीजन मेकिंग, सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, डायरेक्शंस, स्टेटमेंट-आर्गूमेंट एंड असम्प्शन.

जनरल साइंस का सिलेबस

इसमें 10वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

जनरल अवेयरनेस ऑन करेंट अफेयर का सिलेबस

साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्टस, कल्चर, पर्सनल्टीज, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.