Rolls Royce Contract With TVS Supply Chain: बाजार में लिस्टेड कंपनी TVS Supply Chain Solutions ने रोल्स रॉयस के साथ करार किया है. ग्लोबल सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर टीवीएस सप्लाई चेन सर्विस ने Rolls Royce के साथ हाथ मिलाया है और अपने कॉन्ट्रैक्ट को 5 साल के लिए और बढ़ा दिया है. बता दें कि रोल्स रॉयस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में ग्लोबल लीडिंग कंपनी है. दोनों ही कंपनियों ने 5 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा लिया है. ये कॉन्ट्रैक्ट अब साल 2029 तक के लिए हो गया है. बता दें कि पार्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (PDC) के विस्तार के लिए इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया गया है. 

सिंगापुर में होगा विस्तार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के तहत कंपनी ने जानकारी दी कि ये सेंटर सिंगापुर में रोल्स रॉयस के पावर सिस्टम बिजनेस यूनिट के लिए एशिया पैसेफिक मार्केट को सुविधा देंगे. ये कॉन्ट्रैक्ट बताता है कि रोल्स रॉयस को टीवीएस सप्लाई चेन सर्विस पर काफी भरोसा है. 

TVS SCS Global के सीईओ Vittorio Favati ने कहा कि रोल्स रॉयस के साथ साझेदारी बरकरार रखने पर हमें खुशी हो रही है. सिंगापुर में पार्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर में योगदान को लेकर खुशी है. उन्होंने आगे कहा कि हम PDC के सफल संचालन पर काम करेंगे और एशिया पैसिफिक क्षेत्र में Rolls-Royce की लगातार ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे. 

2013 में शुरू हुई थी साझेदारी

TVS SCS और Rolls-Royce पावर सिस्टम्स रीजनल सेंटर, RollsRoyce सॉल्यूशन्स एशिया की साझेदारी साल 2013 में शुरू हुई थी. इन कंपनियों का आपसी लक्ष्य वेयरहाउस एफिशियंसी और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है.