सितंबर तिमाही के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिजल्ट का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13656 करोड़ रहा. इसमें सालाना आधार पर 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सितंबर 2021 में यह आंकड़ा 13680 करोड़ था. तिमाही आधार पर देखें तो जून में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17955 करोड़ था. कंपनी का कंसोलिडेटेड ग्रॉस रेवेन्यू 2 लाख 53 हजार 497 करोड़ रहा. सालाना आधार पर इसमें 32.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. 

रिलायंस के रेवेन्यू में 33.7 फीसदी का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी चलाने वाली रिलायंस के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 33.7 फीसदी का उछाल आया और यह 2.32 लाख करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1.74 लाख करोड़ रहा था. O2C सेगमेंट का रेवेन्यू 33 फीसदी उछाल के साथ 1.41 लाख करोड़ रहा. रिटेल बिजनेस का रेवेन्यू 43 फीसदी के उछाल के साथ 64936 करोड़ रहा.

रिलायंस जियो का लाभ 28 फीसदी बढ़ा

स्टैंडअलोन आधार पर रिलायंस जियो इंफोकॉम का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई- सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 4,518 करोड़ रुपए हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 3,528 करोड़ रुपए था. समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 20.2 फीसदी बढ़कर 22,521 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 18,735 करोड़ रुपए था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे ऐसे वक्त में आए हैं, जब कंपनी देश भर में बड़े पैमाने पर 5जी सेवाओं को शुरू करने की तैयारी कर रही है. जियो ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह पांच अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों के साथ अपनी 5जी सेवाओं का परीक्षण शुरू करेगी.