रिलायंस रीटेल ने बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट की कंपनी Ed-a-Mamma में 51% हिस्सेदारी खरीदी है. एड-अ-मम्मा किड्स एंड मैटर्निटी वियर बनाती है. रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने इस कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ज्वाइंट वेंचर किया है. कंपनी की योजना इस सेगमेंट में एक्सपैंशन की है. आरआरवीएल ने कहा कि वह एक्ट्रेस भट्ट के साथ मिलकर इस बिजनेस का विस्तार करेगी. 

आलिया भट्ट ने क्या ट्वीट किया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि Ed-a-Mamma एक बूट-स्ट्रैप्ड वेंचर है जिसका मकसद बड़ा है. रिलायंस रीटेल देश की सबसे बड़ी रीटेल है. हम दोनों का मकसद एक है. हम दोनों स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना चाहते हैं.

2020 में Ed-a-Mamma की स्थापना

आलिया भट्ट ने साल 2020 में Ed-a-Mamma की स्थापना की थी. इस ब्रांड से किड्स क्लोदिंग मिलता है.  2-12 साल के उम्र बच्चों के लिए यह ब्रांड कपड़ा बेचती है. इसके कपड़े नैचुरल फैब्रिक्स से बने होते हैं. इसका प्रजेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है. 2022 में कंपनी ने मैटर्निटि क्लोदिंग में कदम रखा. यह उस समय की बात है जब आलिया भट्ट खुद प्रेग्नेंट थीं. उसके बाद Ed-a-Mamma नवजात बच्चों के लिए भी कपड़ा बेचना शुरू कर दी.

एड-अ-मम्मा को ग्रोथ की राह पर ले जाने का मकसद

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के खुदरा परिचालन वाली कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने बयान में कहा कि उसका लक्ष्य ब्रांड एड-अ-मम्मा को गतिशील वृद्धि पथ पर ले जाना है. दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, “यह संस्थापक आलिया भट्ट के साथ नजदीकी से सहयोग करेगी और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अपनी अनुषंगी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड की प्रबंधन शक्ति का लाभ उठाएगी.” 

(भाषा इनपुट के साथ)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें