देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर 11.5% उछाल के साथ कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 257823 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 2.0% उछाल के साथ 42748 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 17448 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 150 bps घटकर 16.6 फीसदी रहा. यह शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 3110 रुपए  (Reliance Share Price) पर बंद हुआ.

Reliance Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में रिलायंस का नेट प्रॉफिट 17448 करोड़ रुपए रहा. इसमें जियो प्लैटफॉर्म का मुनाफा 5698 करोड़ रुपए और रिलायंस रीटेल का मुनाफा 2549 करोड़ रुपए रहा. कंपनी पर कुल कर्ज 112341 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 116281  करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 126621 करोड़ रुपए था.

Jio Q1 Results

जियो प्लैटफॉर्म्स के प्रदर्शन की बात करें तो जियो का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.8% उछाल के साथ 34548 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 11.6% उछाल के साथ 14638 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के 49 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. नेट प्रॉफिट 11.7 फीसदी उछाल के साथ 5698 करोड़ रुपए रहा.

Reliance Retails Q1 Results

रिलायंस रीटेल का रेवेन्यू 8.1% उछाल के साथ 75615 करोड़ रुपए, EBITDA 10.5% उछाल के साथ 5664 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 4.6 फीसदी उछाल के साथ 2549 करोड़ रुपए रहा.