Reliance Power की 1325 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, रिलायंस इंफ्रा को जारी किए जाएंगे प्रेफरेंस शेयर और वारंट
Reliance Power: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर कर्ज के बदले प्रेफरेंस शेयर और वारंट जारी करेगी. आपको बता दें कि 1325 करोड़ रु के कर्ज के बराबर ये शेयर जारी किए जाएंगे.
Reliance Power: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर, कर्ज के बदले प्रेफरेंस शेयर और वारंट जारी करेगी. रिलायंस इंफ्रा (Reliance Infrastructure) को कर्ज के बदले ये प्रेफरेंस शेयर और वारंट जारी किए जाएंगे. रिलायंस इंफ्रा को 59.5 करोड़ शेयर और 73 करोड़ वारंट जारी होंगे. आपको बता दें कि 1325 करोड़ रु के कर्ज के बराबर ये शेयर इश्यू होंगे.
प्रिफरेंशियल इश्यू 10 रु प्रति शेयर के भाव पर होगा. इससे रिलायंस पावर का कंसोलिडेटेड कर्ज 2022 के कारोबारी साल में 3200 करोड़ रुपये कम हो जाएगा. वहीं कर्ज घटने पर डेट इक्विटी रेश्यो घटकर 1.80:1 के करीब हो जाएगा. शेयर जारी होने के बाद रिलायंस इंफ्रा और प्रमोटर की होल्डिंग 25 फीसदी हो जाएगी.जबकि वारंट कनवर्जन पर रिलायंस इंफ्रा और प्रमोटर की होल्डिंग 38 फीसदी तक होगी.
वहीं रिलायंस पावर QIB (Qualified institutional buyer) और FCCB (Foreign currency convertible bonds) के जरिए भी फंड जुटाएगी. पैसे जुटाने की योजना पर भी बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. वहीं रिलायंस इंफ्रा के बोर्ड ने भी रिलायंस पावर से मिले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि ये प्रिफरेंशियल इश्यू रिलायंस इंफ्रा के 8 लाख शेयरहोल्डर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.