Reliance Power के स्टॉक में लगा 5% का अपर सर्किट, ₹1525 करोड़ के प्रिफरेंशियल इश्यू की मंजूरी के बाद भागा शेयर
Reliance Power Share: रिलायंस पावर (Reliance Power Share) में बीते कुछ महीनों से जबरदस्त उछाल है. इस साल अबतक शेयर करीब 78 फीसदी उछल चुका है.
Reliance Power Share: रिलायंस पावर को प्रिफरेंशियल शेयरों जारी कर 1,524.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने बुधवार देर रात स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी. इस खबर के बाद गुरुवार (24 अक्टूबर) को रिलायंस पावर के शेयर में जोरदार तेजी आई और 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. रिलायंस पावर (Reliance Power Share) में बीते कुछ महीनों से जबरदस्त उछाल है. इस साल अबतक शेयर करीब 78 फीसदी उछल चुका है.
रिलायंस पावर से स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि, पोस्टल बैलेट नोटिस के जरिये प्रस्ताव को अपेक्षित बहुमत से पारित कर दिया गया है. पोस्टल बैलेट नोटिस के मुताबिक, कंपनी 33 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 46.20 करोड़ शेयर और/या समतुल्य संख्या में शेयर में कन्वर्टेबल वारंट के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिये 1,524.60 करोड़ रुपये तक जुटाएगी.
रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 23 सितंबर को प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिये 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. इसके तहत प्रमोटर कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपये डालेंगे. प्रिफरेंशियल इश्यू से कंपनी की ‘नेटवर्थ’ करीब 11,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगी.
Reliance Power: स्टॉक में लगा अपर सर्किट
प्रिफरेंशियल शेयरों से 1,525 करोड़ जुटाने के लिए शेयरधारकों की मिली मंजूरी की खबर के बाद गुरुवार को शेयर में जोरदार उछाल आया. शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट (42.47 रुपये) लग गया. 23 अक्टूबर 2024 को शेयर 40.45 पर बंद हुआ था. स्टॉक ने बीते एक साल में जोरदार तेजी दिखाई है. एक साल में शेयर करीब 150 फीसदी उछला है. इस साल अबतक शेयर 78 फीसदी उछल है. बीते 6 महीने में शेयर ने 55 फीसदी और 3 महीने में 50 फीसदी बढ़ा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 54.25 और लो 15.53 है. कंपनी का मार्केट कैप 17,000 करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)