Q2 में पांच फीसदी घटा RIL का मुनाफा, जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने भी जारी किए नतीजे
Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(RIL), जियो प्लेटफॉर्म्स और खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) ने बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी कर दिए हैं.
RIL, Jio Platforms, Reliance Retail Ventures Limited Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(RIL), जियो प्लेटफॉर्म्स और खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) ने बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक RIL का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पांच प्रतिशत घट गया है. वहीं, जियो प्लेटफॉर्म्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 23.4 प्रतिशत बढ़ा है. रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में 1.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
RIL Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 16563 करोड़ रुपए
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज शुद्ध लाभ 16,563 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा घटा है. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 17,394 करोड़ रुपये था. रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2023-24 की सितंबर तिमाही में 2.38 लाख करोड़ रुपये थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा साला आधार पर 2% गिरकर ₹ 43,934 करोड़ रुपए रहा है.
Jio Platforms Q2 Results: जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 6539 करोड़ रुपए
जियो प्लेटफॉर्म्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 6,539 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने बताया कि इस दौरान प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) बढ़कर 195.1 रुपये प्रति माह हो गया है. कंपनी की परिचालन आय सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 31,709 करोड़ रुपये हो गई.चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल राजस्व 37,119 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 17.7 प्रतिशत अधिक है. कुल डेटा और वॉयस ट्रैफिक में क्रमशः 24 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
Reliance Retail Venture Limited Q2 Results: 3.53 फीसदी घटा कंपनी का परिचालन आय, शुद्ध लाभ में मामूली बढ़ोतरी
रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) की सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की परिचालन आय 3.53 प्रतिशत घटकर 66,502 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली 1.28 प्रतिशत बढ़कर 2,836 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, सितंबर तिमाही में 1.09 प्रतिशत घटकर 76,302 करोड़ रुपये रह गया. EBITDA चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1.03 प्रतिशत बढ़कर 5,675 करोड़ रुपये हो गया है.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)