रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 272 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि कंपनी की आय 4,641 करोड़ रुपये रही. रिलायंस कैपिटल ने एक बयान में कहा कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसकी आय कुल 4,641 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 4,444 करोड़ रुपये थी. 

कंपनी ने वित्तवर्ष की 2018-19 की पहली तिमाही में कुल 272 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 378 करोड़ रुपये था. 30 जून 2018 तक कंपनी का कुल कर्ज इक्विटी अनुपात 5.18 था. बयान के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि कंपनी के प्रबंधन में कुल 87,041 करोड़ की परिसंपत्ति रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7 फीसदी की वृद्धि है.