Anant Raj Q2 Results: रियल एस्टेट की कंपनी Anant Raj Limited ने सितंबर तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. कंपनी ने अपने नतीजे पेश किए हैं, जिसमें प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ है. 5 सालों में 2,000% से ज्यादा का रिटर्न देने वाली कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी अनंत राज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 75 प्रतिशत उछलकर 105.65 करोड़ रुपये रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया है कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 60.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. अनंत राज लि. की परिचालन आय सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 512.85 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 332.28 करोड़ रुपये थी. कंपनी के बयान के अनुसार प्रति शेयर कमाई (EPS) बढ़कर 3.09 रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.85 रुपये थी.

QIP से फंड जुटाएगी कंपनी

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वो QIP के जरिए बड़ी रकम चुकाने की भी योजना कर रही है. कंपनी के निदेशक मंडल ने विस्तार और विकास परियोजनाओं के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने समेत अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी.

Anant Raj Share Price History

रियल्टी शेयर आज 0.50% की मामूली तेजी के साथ 684 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. शेयर पिछले कुछ महीनों से कंसॉलिडेट कर रहा है. हालांकि, पिछले 6 महीनों में इसका कुल रिटर्न 86% रहा है. वहीं, इसी साल अभी तक शेयर 129% का रिटर्न दे चुका है. 1 साल में निवेशकों को 184% का रिटर्न मिला है. वहीं, 5 सालों में शेयर 2,000% से ऊपर चढ़ा है. 1 नवंबर, 2019 में शेयर का प्राइस 31 रुपये पर पहुंच गया था, जहां से हर शेयर पर 652 रुपये का रिटर्न दे चुका है.