Realty Stock: रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड (Sobha Ltd) ने अगले पांच साल में अपनी इक्विटी कैपिटल को चार गुना बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और वह चालू वित्त वर्ष में करीब 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाने वाली है. सोभा ग्रुप की कंपनी सोभा लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राइट्स इश्यू के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है. एक साल में शेयर ने करीब 295 फीसदी का रिटर्न दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के चेयरमैन रवि मेनन ने हाल ही में दुबई में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि वह कंपनी की इक्विटी बढ़ाने की योजना के तहत राइट्स इश्यू लाने जा रहे हैं. इससे बढ़ोतरी के लिए वित्त जुटाने में मदद मिलेगी. राइट्स इश्यू में कंपनी में 52% हिस्सेदारी रखने वाले प्रवर्तक शिरकत करेंगे. इसके बाद कंपनी का इक्विटी कैपिटल बेस 2,500 करोड़ रुपये के मौजूदा स्तर से बढ़कर 4,500 करोड़ रुपये हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- IT कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में तेज उछाल, 3 साल में दिया 550% रिटर्न

इक्विटी कैपिटल बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये

सोभा लिमिटेड के मानद चेयरमैन पीएनसी मेनन ने कहा, अगले चार-पांच वर्षों के भीतर हमारी इक्विटी कैपिटल बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये तक हो जानी चाहिए. हम डेट के मोर्चे पर भी काफी हद तक अनुशासित हैं. 

दक्षिण भारत के रियल एस्टेट बाजार में सक्रिय कंपनी ने अपने विस्तार के लिए आक्रामक योजना बनाई है और जल्द ही वह मुंबई के लक्जरी आवासीय बाजार में भी कदम रखने जा रही है. इसके लिए वह मुंबई क्षेत्र में जमीनों की खरीद और अधिग्रहण की कोशिशों में लग गई है. मेनन ने कहा, हम दुबई के अपने कारोबारी तौर-तरीके मुंबई में भी आजमाने जा रहे हैं. हालांकि, इस प्रक्रिया में लागत बढ़ जाती है और उत्पाद महंगे हो जाते हैं लेकिन भारत में मुंबई ही वह शहर है जो इसका भुगतान कर सकता है.

ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड हाई बाजार में कमाई कराएंगे 3 Midcap Stocks, एक्सपर्ट से जानें टारगेट-स्टॉप लॉस

Sobha Share Price History

रियल्टी कंपनी का स्टॉक 27 मई को 2 फीसदी बढ़कर 1995.80 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,093.35 और लो 505.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 18,929.34 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 9 फीसदी, दो हफ्ते में 22 फीसदी और 6 महीने में 124 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक का रिटर्न 95 फीसदी है. एक साल में स्टॉक ने 295 फीसदी, 2 साल में 300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.