इस साल 128% रिटर्न देने वाली रियल्टी कंपनी पर आया बड़ा अपडेट, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Anant Raj Share Price: हाल ही में, अनंत राज (Anant Raj) ने अगले 6-9 महीनों में 4,000 करोड़ रुपये के अनुमानित बिक्री मूल्य के साथ गुरुग्राम और आंध्र प्रदेश में 3 नई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करने की योजना की घोषणा की.
Anant Raj Share Price: रियल एस्टेट फर्म अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd) की योजना इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को सिक्योरिटीज जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की है. कंपनी स्पेशल रेजोल्यूशन के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी. कंपनी ने फंड जुटाने के उद्देश्य के बारे में खुलासा नहीं किया है. अनंत राज का शेयर इस साल 128% तक उछला है.
अनंत राज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की कुल राशि के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से इक्विटी शेयर या अन्य कंवर्टिवल सिक्योरिटीज को जारी करने पर विचार किया और फिर मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने सिक्योरिटीज को जारी करने के अनुमोदन के लिए विशेष प्रस्ताव के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) के नोटिस को भी मंजूरी दे दी.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: खरीद लें ये 9 स्टॉक्स, मिलेगा 34% तक रिटर्न
3 नई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करने की घोषणा
हाल ही में, अनंत राज (Anant Raj) ने अगले 6-9 महीनों में 4,000 करोड़ रुपये के अनुमानित बिक्री मूल्य के साथ गुरुग्राम और आंध्र प्रदेश में 3 नई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करने की योजना की घोषणा की.
अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd) गुरुग्राम के सेक्टर 63A में एक लक्जरी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी, जिसमें 10 लाख वर्गफुट से अधिक डेवलपेबल एरिया शामिल होगा. कंपनी की गुरुग्राम में लगभग 200 एकड़ की टाउनशिप ‘अनंत राज एस्टेट’ (Anant Raj Estat) में लगभग 10 लाख वर्गफुट के बिक्रीयोग्य क्षेत्र वाले प्लॉट और विला पेश करने की भी योजना है.
इस साल 128% रिटर्न
अनंत राज (Anant Raj Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर में 128 फीसदी का उछाल आया है. 6 महीने में शेयर 77 फीसदी तक चढ़ा है. 1 साल में यह 115 फीसदी तक बढ़ा है. 10 नवंबर को शेयर का भाव 247 रुपये रहा.