Rapido ने 9 साल में पूरा किया 100 करोड़ राइड्स का आंकड़ा, ड्राइवर की कमाई के लिए उठाए कई कदम
Rapido Latest Update: भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने 120 शहरों में 100 करोड़ राइड्स की उपलब्धि हासिल कर देश के परिवहन क्षेत्र में अनूठी छाप छोड़ी है.
Rapido Latest Update: कैब और ऑटो एग्रीगेटर रैपिडो ने भारत में एक नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने भारत में अपनी 100 करोड़ राइड्स को पूरा कर लिया है. भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने 120 शहरों में 100 करोड़ राइड्स की उपलब्धि हासिल कर देश के परिवहन क्षेत्र में अनूठी छाप छोड़ी है. 2015 में अपनी शुरूआत के बाद से रैपिडो रोज़गार सृजन में योगदान देने वाले मुख्य प्लेयर के रूप में उभरा है, इसने अपनी किफ़ायती एवं सुविधाजनक सेवाओं के लिए तकरीबन 9 करोड़ भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया है. महिला एवं पुरुष राइडरों सहित लगभग 1.4 करोड़ कैप्टन्स के साथ रैपिडो गिग वर्कर्स को सशक्त बनाने वाले प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित हुआ है.
कंपनी ने हासिल किया बड़ा मुकाम
इस मुकाम पर कंपनी के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि 100 करोड़ राइड्स के आंकड़ें तक पहुंचना रैपिडो की यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है. मामूली सी शुरूआत के बाद आज हम इस मुक़ाम तक पहुंच गए हैं और लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करने, समुदायों को सशक्त बनाने और विकसित भारत के निर्माण को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है; जहां हर व्यक्ति को विकसित होने के अवसर मिलें.
आधुनिक ऑटो और कैब प्लेटफॉर्म पेश
इस उपलब्धि के साथ रैपिडो ने आधुनिक ऑटो एवं कैब प्लेटफॉर्म्स भी पेश किए हैं. ये आधुनिक समाधान ऑटो एवं कैब ड्राइवरों की कमाई बढ़ाकर उन्हें सीधे फायदा देते हैं. रैपिडो का यह कदम सुनिश्चत करता है कि मुनाफ़े का बड़ा हिस्सा, कड़ी मेहनत करने वाले कैप्टन्स को ही मिले.
लास्ट-माइल कनेक्टिविटी पर फोकस
यह उपलब्धि लास्ट-माइल कनेक्टिविटी में बदलाव लाने और देश में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर दबाव कम करने में रैपिडो की भूमिका को दर्शाती है. कंपनी के आधुनिक समाधानों ने राइडरों एवं कैप्टन्स के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया है. 100 करोड़ में से हर राईड की अपनी अनूठी कहानी है- जैसे छात्रों का पढ़ाई के लिए शिक्षा संस्थान जाना, कर्मचारियों का बेहतर अवसरों की तलाश में निकलना और दिन भर के बाद परिवार के साथ समय बिताना.