बॉलीवुड के बाजीराव और मस्तानी असल जिंदगी में शादी में बंधने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की. 14-15 नवंबर को इस कपल की शादी इटली के लेक कोमो में संपन्न होगी. यहां के विला देल बालबीएनलो (Villa del Balbianello) में शादी की सभी रस्में निभाई जाएंगी. दोनों ही इटली पहुंच चुके हैं. इटली में होने जा रही बॉलीवुड सितारों इस शादी पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है. लेकिन, इनकी शादी से पहले हम आपको एक राज की बात बता रहे हैं. शादी से पहले ही इन दोनों सितारों के बीच एक चीज को लेकर 'लड़ाई' है. हालांकि, यह लड़ाई बिल्कुल प्रोफेशनल है. दोनों एक दूसरे प्रतिद्वंदी हैं. इस मामले में दोनों एक दूसरे से आगे निकलना चाहते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों है दोनों के बीच 'लड़ाई'

बॉलीवुड की फिल्मों में भले ही ये दोनों एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. लेकिन, विज्ञापन जगत में दोनों के बीच आगे निकलने की लड़ाई चलती है. ऐसे कुछ ब्रांड हैं, जिनको लेकर आपस में दोनों प्रतिद्वंदी हैं. ये ब्रांड्स बैंकिंग सेक्टर से लेकर मोबाइल कंपनियों तक हैं. आइये जानते हैं किन ब्रांड्स को लेकर दीपिका और रणवीर में है 'लड़ाई'.

कोटक महिंद्रा Vs एक्सिस बैंक

दीपिका पादुकोण साल 2014 से एक्सिस बैंक की ब्रांड एम्बेसेडर हैं. वह लगातार इसके विज्ञापन में अलग-अलग सर्विस को प्रोमोट करती नजर आती हैं. वहीं, अब कोटक महिंद्रा बैंक ने रणवीर सिंह अपना ब्रांड एम्बेसेडर चुना है. यह कॉन्ट्रेक्ट हाल ही में किया गया है. बैंक ने रणवीर की शादी को अपने कैंपेनिंग के तौर पर इस्तेमाल किया है. इसकी टैग लाइन है बैंक बाजा और बारात.

लॉरियल Vs हेड एंड शोल्डर्स

ब्यूटी ब्रांड लॉरियल पेरिस ने दीपिका को 2017 में ग्लोबल एम्बेसेडर चुना था. वहीं, रणवीर सिंह दो साल से हेड एंड शोल्डर्स के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. ये कंपनियां भी एक दूसरे की प्रतिदंवदी हैं. वहीं, दीपिका-रणवीर के बीच भी ब्रांड को लेकर टक्कर है.

ओप्पो Vs वीवो

साल 2017 में ओप्पो फोन कंपनी ने दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया था. ओप्पो की लेटेस्ट सीरीज के लिए दीपिका ही एड करती हैं. वहीं, ओप्पो की प्रतिद्ंवदी कंपनी वीवो ने रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एम्बेसेडर चुना था. इसके लिए रणवीर सिंह ने 2 साल तक प्रचार किया. हालांकि, इस साल मार्च में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर वीवो ने आमिर खान को अपना नया एम्बेसेडर बना लिया.

मेकमायट्रिप Vs गोआईबीबो

रणवीर ने दो साल पहले मेकमायट्रिप के साथ डील की थी. वहीं, दीपिका पिछले एक साल से मेकमायट्रिप की प्रतिद्वंदी कंपनी गोआईबिबो का प्रचार कर रही हैं. एक्टर विकी कौशल के साथ उनका नया एडवरटाइजमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.

एशियन पेंट्स Vs नेरोलेक

दीपिका 2014 से एशियन पेंट्स का प्रचार कर रही हैं. वहीं, रणवीर कंसई नेरोलेक पेंट्स के साथ जुड़े हुए हैं. कन्साई नेरोलेक ने हाल में ही उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

एडिडास ओरिजनल्स Vs नाइकी

रणवीर ने 2015 में फैशन और स्पोर्ट्स वियर कंपनी एडिडास ओरिजनल्स के साथ डील साइन की थी. दीपिका भी 2015 में स्पोर्ट्स वियर नाइकी कंपनी से जुड़ गईं. नाइकी ने एक सर्वे के बाद दीपिका को चुना.