भारतीय मूल के राजेश मित्तल संभालेंगे Isuzu Motors इंडिया की कमान, डिप्टी प्रेसिडेंट के तौर पर दे रहे थे सर्विस
Isuzu Motors India: ऐसा पहली बार हुआ है, जब Isuzu Motors India ने किसी भारतीय मूल के व्यक्ति को कंपनी के प्रेसिडेंट के तौर पर चुना है. इससे पहले वो फरवरी 2022 में Isuzu Motors India (IMI) में डिप्टी प्रेसिडेंट थे.
Isuzu Motors India: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Isuzu Motors ने अपना नया प्रेसिडेंट चुन लिया है. कंपनी ने इसका पदभार भारतीय मूल के राजेश मित्तल को सौंपा है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब Isuzu Motors India ने किसी भारतीय मूल के व्यक्ति को कंपनी के प्रेसिडेंट के तौर पर चुना है. उन्हें Isuzu Engineering Business Centre India (IEBCI) में टॉप मैनेजमेंट टीम में प्रेसिडेंट के तौर पर कमान संभालनी होगी. इससे पहले वो फरवरी 2022 में Isuzu Motors India (IMI) में डिप्टी प्रेसिडेंट थे.
मेनेजमेंट ऑफिस का पदभार संभालेंगे Yasuhito Kondo
Yasuhito Kondo, जो जापान के इसुजु मोटर्स के रीजनल मेनेजमेंट ऑफिस का पदभार संभाल रहे हैं, अब उन्हें प्रमोट कर दिया गया है. अब Yasuhito Kondo इसुजु मोटर्स इंडिया के डिप्टी प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यरत रहेंगे. Yasuhito Kondo को इंडिया के सेल्स ऑपरेशंस और बिजनेस स्ट्रेटेजी में 28 साल का एक्सपीरियंस है. इस अनुभव के साथ हो सकता है वो Isuzu की डोमेस्टिक और एक्पोर्ट मार्केट में ग्रोथ लाने में मदद करेंगे.
Kenichi Umeda ने ली Satoshi Uchida की जगह
इसके अलावा Suzuki Motorcycle India ने Kenichi Umeda को नई मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर चुना है. सुजुकि मोटरसाइकिल इंडिया ने अनाउंस कर बताया कि उन्होंने Kenichi Umeda को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर चुना है. Kenichi Umeda ने Satoshi Uchida की जगह ही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें