Railway PSU Stock: मल्टी टेक्नोलॉजी कंपनी BEML लिमिटेड को बाजार खुलने के तुरंत बाद चेन्नई मेट्रो से बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. यह वर्क ऑर्डर 3658 करोड़ रुपए का है जो रोलिंग स्टॉक के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग, कमिशनिंग और 15 सालों के मेंटिनेंस को लेकर है. इस खबर के बाद शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 4300 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 6 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर हरे निशान में हैं और 15% से ज्यादा का उछाल आ चुका है. पिछले दो साल में इस स्टॉक ने 190 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

BEML Order Book Status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले 20 नवंबर को कंपनी को 247 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर सेंट्रल कोल फील्ड से मिला था. इसके तहत कंपनी को 48 BH60M रियर डंप ट्रक की सप्लाई करनी है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 11453 करोड़ रुपए का है. इसमें इस साल 2784 करोड़ रुपए का ऑर्डर एग्जीक्यूट करना है और बाकी 8669 करोड़ रुपए का ऑर्डर आने वाले सालों में किया जाएगा. BEML लिमिटेड एक मल्टी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो डिफेंस मिनिस्ट्री के अंतर्गत आती है. यह काम डिफेंस के अलावा, रेलवे, पावर, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग समेत कई सेक्टर के लिए करती है. इसके 3 प्रमुख बिजनेस वर्टिकल हैं. पहला डिफेंस एंड एयरोस्पेस, दूसरा माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन और तीसरा रेलवे एंड मेट्रो.

BEML Share Price History

BEML एक मल्टीबैगर स्टॉक है. यह शेयर इस समय करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 4300 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 5 जुलाई को स्टॉक ने 5490 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद अगस्त महीने में शेयर ने 3602 रुपए का लो, सितंबर महीने में 3542 रुपए का लो, अक्टूबर महीने में 3424 रुपए का लो और 21 नवंबर को शेयर ने 3634 रुपए का लो बनाया था. पिछले 6 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी है और यह 15-16% उछल चुका है.  इस साल अब तक स्टॉक ने 50%, एक साल में 75% और दो साल में 190% का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)