दमदार नतीजे के दम पर 'रॉकेट' हुआ Railway PSU Stock, 3 साल में 923% दिया रिटर्न
Railway PSU Stock: यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जिसने 3 साल में 933 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने लगातार 5वें सेशन में तेजी दर्ज गई. शनिवार (18 मई) को रेलवे शेयर ने करीब 4% की छलांग लगाई. स्टॉक में तेजी रेलवे पीएसयू के दमदार नतीजे की वजह से आई है. रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली कंपनी RVNL का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 33.2% उछाल के साथ 478.6 करोड़ रुपए रहा. यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जिसने 3 साल में 933 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RVNL Q4 Results
रेल विकास निगम लिमिटेड का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 17.4% उछाल के साथ 6714 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21.8% उछाल के साथ 456 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 33.2% उछाल के साथ 478.6 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 6.6% से बढ़कर 6.8% पर पहुंच गया. आरवीएनएल से 10 रुपए के फेस वैल्य पर 21.10 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.11 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM में अगर डिविडेंड पर मुहर लगता है तो उसके 30 दिनों के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Defence PSU Stock में होगी धुआंधार कमाई, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट, 1 साल में 205% रिटर्न
RVNL Share Price History
यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जो सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजक्ट्स करती है. शेयर 3.06 फीसदी बढ़कर 299.65 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 345.60 और लो 110.50 है. इस हफ्ते शेयर में 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. एक महीने में 15.41 फीसदी, तीन महीने में 19 फीसदी, इस साल अब तक 65 फीसदी, छह महीने में 80 फीसदी, एक साल में 148 फीसदी और दो साल में 829 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- ₹270 तक जाएगा ये Stock, Q4 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 1 साल में दिया 110% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)